रिलीज के 56 दिन बाद OTT पर अक्षय कुमार की Kesari 2, जानें कब-कहां होगी रिलीज

Published : Jun 11, 2025, 04:17 PM IST
Akshay Kumar Kesari 2 OTT Release

सार

Kesari 2 OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, जिसकी जानकारी सामने आ गई हैं।

Akshay Kumar Kesari 2 OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो केसरी 2 की ओटीटी रिलीज डेट रिलीव हो गई है। फिल्म 13 जून से जियो हॉट स्टार पर देखने मिलेगी। बता दें कि जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए हैं, उनके पास अभी भी मूवी देखने का मौका है। करन सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड है केसरी 2

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 फिल्म 2019 की देशभक्ति फिल्म केसरी का सीक्वल है। केसरी 2 की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एडवोकेट सी शंकरन नायर की कानूनी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। फिल्म की कहानी रघु और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर से ली गई है। फिल्म की रिलीज को करीब डेढ़ महीना हो गया है।

केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

केसरी चैप्टर 2 को करन सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 92.53 करोड़ की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 144.62 करोड़ रहा है।

हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर जमकर लाइमलाइट में बने हुए है। 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। फिल्म की कमाई हर बढ़ रही है और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 111.75 करोड़ हो गया है। फिल्म ने 5 दिन में ग्लोबल लेवल पर 175 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की ये मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर लीड रोल में हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार