57 साल के अरबाज खान दूसरी बार बनने जा रहे पापा, ऐसे शेयर की गुड न्यूज

Published : Jun 11, 2025, 02:22 PM IST
sshura khan

सार

अरबाज खान ने खुलासा किया है कि वो और उनकी पत्नी शूरा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों बेहद खुश और उत्साहित हैं।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान और शूरा खान ने साल 2023 में शादी की थी। वहीं कुछ दिन पहले अरबाज और शूरा को मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। ऐसे में लोग कयास लगाने लगे कि शूरा प्रेग्नेंट हैं। वहीं लोगों ने शूरा के बेबी बंप को भी स्पॉट किया। वहीं अब अरबाज खान ने खुद ही पुष्टि की शूरा प्रेग्नेंट हैं और वो दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

अरबाज खान का खुलासा

अरबाज ने शूरा की प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहा, 'हां, ऐसा है। इस वजह से मैं इस खबर से इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी सब इस बारे में जानते हैं। मेरा परिवार इसके बारे में जानता है। लोगों को इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है। यह काफी क्लियर भी दिखने लगा है। हर कोई नर्वस होता है। कोई भी व्यक्ति नर्वस महसूस कर सकता है; मैं भी एक बार फिर पिता बनने जा रहा हूं। यह मेरे लिए फिर से एक नया एहसास है। मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैं खुश हूं और आगे की ओर देख रहा हूं। यह मुझे खुशी या जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रहा है। मुझे यह पसंद आ रहा है।'

अरबाज खान ऐसे करेंगे होने वाले बच्चे की देखभाल

अरबाज ने आगे कहा, 'हम अपने बच्चे के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे, हर पल उनकी देखभाल करेंगे, प्यार करेंगे और बच्चे को बेस्ट चीजें देने की कोशिश करेंगे।' आपको बता दें शूरा और अरबाज की पहली मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म को अरबाज ने ही प्रोड्यूस किया था। वहीं शूरा फिल्म की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद कुछ दिनों तक डेट करने के बाद कपल 24 दिसंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान और शूरा खान में 22 साल का एज गैप है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर