APPLE CEO के साथ IPL देखने पहुंचीं सोनम कपूर का क्यों लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक?

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो IPL का लुफ्त उठाती हुई नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि इन फोटोज में उनके साथ Apple के सीईओ भी नजर आ रहे हैं। टिम कुक बीते कुछ दिनों से भारत में हैं और यहां पर वो नई चीजों के मजे ले रहे हैं।

Anshika Shukla | Published : Apr 21, 2023 6:05 AM IST / Updated: Apr 21 2023, 12:06 PM IST
17
सोनम के साथ उनके पति भी आए नजर

टिम कुक और सोनम कपूर के साथ सोनम के पति आनंद आहूजा भी IPL मैच को एंजॉय करते हुए नजर आए।

27
स्टेडियम में टिम कुक के साथ सोनम

सोनम ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'टिम कुक और पूरी @apple टीम, हम आशा करते हैं कि आपका यहां रहना अच्छा रहा होगा और आप देश में Apple के आउटलुक को और बढ़ावा देंगे।'

37
टिम ने सोनम को कहा धन्यवाद

वहीं टिम कुक ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'एक यादगार शाम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!'

47
सोनम लगी बेहद खूबसूरत

इस दौरान सोनम ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जबकि आनंद ने कैजुअल लुक कैरी किया था।

57
सोनम-टिम की फोटोज हुईं वायरल

सोशल मीडिया पर सोनम और आनंद की टिम कुक के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं।

67
ट्रोलर्स के निशाने पर सोनम

जहां कुछ लोग सोनम की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि सोनम स्टेडियम में क्या पहनकर गई थीं।

77
कपल पहले भी मिले थे टिम कुक से

आपको बता दें कुछ दिनों पहले, सोनम कपूर और आनंद आहूजा मुंबई में एप्पल स्टोर के उद्घाटन के समय भी टिम कुक से मिले थे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos