'83' में सुनील गावस्कर का किरदार निभाने वाले ताहिर राज भसीन ने इंडस्ट्री में किया खूब स्ट्रगल, फिल्मों में आने से पहले 250 बार हुए थे रिजेक्ट

Published : Apr 21, 2023, 08:00 AM IST

ताहिर राज भसीन आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ताहिर ने 2012 में आई 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन एक आउटसाइडर होने की वजह से उन्हें खूब स्ट्रगल करना पड़ा था। आइए जानते हैं ताहिए की जिंदगी के कुछ खास किस्से... 

PREV
16
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे ताहिर

ताहिर राज भसीन का जन्म 21 अप्रैल 1987 को दिल्ली में हुआ था। ताहिर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, इस वजह से उन्होंने 13 साल की उम्र से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और 15 साल की उम्र में उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल ज्वाइन कर लिया था।

26
ताहिर 250 ऑडिशन में हुए थे रिजेक्ट

फिर ताहिर 23 साल की उम्र में मुंबई चले गए, लेकिन उनके लिए एक्टर बनने का सफर आसान नहीं था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म 'मर्दानी' से पहले उन्हें लगभग 250 ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था।

36
रिजेक्शन्स को पॉजिटिव फीडबैक की तरह लिया- ताहिर

लेकिन ताहिर ने कभी हार नहीं मानी और इन रिजेक्शन्स को पॉजिटिव फीडबैक की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने वर्कशॉप में कड़ी मेहनत और घंटों अभ्यास करके अपने हुनर को निखारा।

46
रुकावटों की वजह से आया ताहिर में इंप्रूवमेंट

ताहिर ने कहा था कि रुकावटों की वजह से उन्में काफी इंप्रूवमेंट आया और इन चुनौतियों ने उन्हें कामयाबी को जश्न मनाने लायक बनाया।

56
ताहिर ने कई हिट फिल्मों में किया है काम

'मर्दानी' के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे', रणवीर सिंह की फिल्म '83', तापसी पन्नू की फिल्म 'लूट लपेटा' आदि।

66
डिजिटल प्लैटफॉर्म में भी आ चुके हैं नजर

इसके अलावा ताहिर डिजिटल सीरीज 'ये काली काली आंखें' में भी नजर आ चुके हैं।

Recommended Stories