Pamela Chopra Death: बेटे संग रानी मुखर्जी के घर पहुंचे शाहरुख खान, ऋतिक- करन सहित यह सेलेब्स भी दिखे, PHOTOS

Pamela Chopra Death. फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का गुरुवार को निधन हो गया। इस मौके पर शाहरुख खान, आर्यन खान, ऋतिक रोशन, करन जौहर सहित कई सेलेब्स रानी मुखर्जी के घर शोक मनाने पहुंचे। बता दें कि पामेल, रानी की सास है।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 20, 2023 10:01 AM IST
19

रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा के निधन पर श्रद्धांजलि देने शाहरुख खान बेटे आर्यन के साथ उनके घर पहुंचे।

29

शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ आदित्य चोपड़ा के घर शोक मनाने पहुंचे।

39

कोरियग्राफर वैभवी मर्चेंट भी इस मौके पर रानी मुखर्जी के घर पहुंची। 

49

पूनम ढिल्लन भी पामेल चोपड़ा के अंतिम दर्शन करने आदित्य चोपड़ा के घर पहुंची।

59

करन जौहर भी इस मौके पर नजर आए। बता दें कि रानी मुखर्जी रिश्ते में करन की भाभी लगती हैं।

69

ऋतिक रोशन भी पापा राकेश रोशन के साथ रानी मुखर्जी के घर शोक व्यक्त करते पहुंचे। 

79

संगीतकार ललित पंडित भी इस मौके पर काफी दुखी नजर आए। 

89

शबिना खान भी रानी मुखर्जी के घर पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंची।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos