4.श्रीदेवी
श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ 'चालबाज़', 'निगाहें : नगीना पार्ट 2', 'राम अवतार' और 'जोशीले' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन कहा जाता है कि जब श्रीदेवी को सनी देओल के अपोजिट सुपरहिट फिल्म 'घायल' ऑफ़र हुई थी तो उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था।