एडवांस बुकिंग से बंपर कमाई कर रही प्रभास की 'आदिपुरुष', पहले दो दिन में ही कूटे इतने करोड़

प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' एडवांस बुकिंग के मामले में कमाल कर रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी धमाकेदार शुरुआत होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष'(Adipurush)  की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे टिकट खिड़की पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है। जिस हिसाब से इसकी एडवांस बुकिंग की रफ़्तार है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिलने वाली है।

दो दिन में ही ‘आदिपुरुष’ ने कमा लिए इतने करोड़ 

Latest Videos

 रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मंगलवार सुबह तक फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगभग 3.5 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। खास बात यह है कि यह एडवांस बुकिंग सिर्फ फिल्म के रिलीज वाले दिन के लिए है। वहीं रिपोर्ट में ट्रेड से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग 4 करोड़ रुपए को पार कर चुकी है। एडवांस बुकिंग से हुई इस कमाई को हेल्दी फिगर माना जा रहा है।

‘आदिपुरुष’ के कितने टिकट अब तक बिके?

ट्रेड ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन के लिए अब तक 2.90 करोड़ टिकट बिक चुके हैं। इनमें से 2.73 करोड़ टिकट फिल्म के 3D फॉर्मेट के हैं तो वहीं 17 लाख टिकट 2D फॉर्मेट के बिके हैं। अन्य भाषाओं की बात करें तो फिल्म के तेलुगु वर्जन के 3D फॉर्मेट के लिए लगभग 64 लाख टिकट बिके हैं तो वहीं मलयालम और तेलुगु वर्जन के लिए इसके सिर्फ 40 हजार टिकट ही बिके हैं। वर्तमान ट्रेड को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का हिंदी वर्जन पहले 25-30 करोड़ रुपए और तेलुगु वर्जन लगभग 40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकता है। यानी कि सभी भाषाओं में फिल्म की पहले दिन की कमाई 70-80 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि, इसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी चलती है और इसका लाइफटाइम कलेक्शन कहां जाकर ठहरता है, यह फिल्म की माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करता है।

प्रॉफिट में पहुंचने ‘आदिपुरुष’ को कमाने होंगे इतने करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म का निर्माण 550-700 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। ऐसे में फिल्म को प्रॉफिट में पहुंचने के लिए 600-800 करोड़ रुपए तक की कमाई करनी होगी। अगर महामारी के बाद की फिल्मों को देखें तो सिर्फ तीन फ़िल्में इस बेंचमार्क को पार कर पाई हैं और वो हैं 'RRR' (लगभग 1150 करोड़ रुपए), 'KGF Chapter 2' (लगभग 1250 करोड़ रुपए) और 'पठान' (लगभग 1000 करोड़ रुपए)। खैर 'आदिपुरुष' की बात करें तो इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नागे की अहम भूमिका है। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।

और पढ़ें …

मौनी रॉय ने सर्जरी कराकर पाया खूबसूरत चेहरा, पुराने वीडियो में उन्हें पहचानना भी हुआ मुश्किल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका