इंटरनेट यूजर्स 'गंदी बात सीजन 6' का पोस्टर देखकर बेहद भड़के हुए हैं। वे एकता कपूर के सीरियल्स को बैन करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, एकता कपूर अब ऑल्ट बालाजी से इस्तीफा दे चुकी हैं, जिसके बैनर तले वेब सीरीज बनी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी वेब सीरीज 'गंदी बात सीजन 6' (Gandii Baat 6) के पोस्टर की वजह से विवादों में घिर गई हैं। क्योंकि उन्होंने इसमें हकीकत में गंदी बात कर दी है। लोग उनकी हरकत देखकर उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, एकता कपूर की वेब सीरीज 'गंदी बात 6' का पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें बोल्ड साड़ी पहने हुए एक महिला को कमल के फूल में बैठी हुई दिखाया है, जो कामुक इशारे कर रही है। कई इंटरनेट यूजर्स ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताई है और आरोप लगा रहे हैं कि एकता कपूर माता लक्ष्मी का मजाक उड़ा रही हैं।
‘गंदी बात 6’ के पोस्टर पर आए ऐसे कमेंट
एक इंटरनेट यूजर ने पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए लिखा है, “ऑल्ट बालाजी एकता कपूर का है। नाम में ही बालाजी विराजमान हैं। लेकिन काम बिल्कुल उलटे हैं। इसमें एक तरह से सॉफ्ट पोर्न परोसा जाता है। उससे भी मन नहीं भरा तो लक्ष्मी जी जैसा मिलता-जुलता थंबनेल क्रिएट कर दिया। कमल के फूल पर एक गंदी सी औरत को बैठा दिया। क्या सिर्फ मुझे ये आपत्तिजनक लग रहा है या आप सबको भी इसमें आपत्ति है।”
इसी ट्वीट को को-ट्वीट कर कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने रिएक्ट किया है। मसलन एक यूजर का कमेंट है, "बैन एकता कपूर सीरियल्स। उसके सीरियल्स की वजह से समाज बिगड़ रहा है।"
एक अन्य यूजर ने प्रधानमंत्री ऑफिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखा है, "संस्कृति और समाज को बचाने के लिए प्लीज ऑल्ट बालाजी को बैन कीजिए।"
एक यूजर का कमेंट है, "ये वो जागे हुए लोग हैं, जो बॉलीवुडिया गैंग को खुश करने के लिए हमारे धर्म को बदनाम करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते हैं।
एकता कपूर छोड़ चुकीं ऑल्ट बालाजी
इंटरनेट यूजर्स भले ही एकता कपूर को ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने और उनकी मां शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। अब इस प्रोडक्शन हाउस के चीफ बिजनेस ऑफिस विवेक कोका है। एकता और शोभा अब अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अन्य प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने के लिए ऑल्ट बालाजी छोड़ना उनका रणनीतिक फैसला है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस प्रोडक्शन हाउस को अब दूसरी टीम हैंडल करेगी।
2021 में वेबकास्ट हुआ था ‘गंदी बात 6’
बात 'गंदी बात 6' की करें तो सीरीज का यह सीजन 2021 में वेबकास्ट हो चुका है। बस उसका पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग एकता को भला-बुरा सुना रहे हैं। यहां तक कि इसी साल 25 फ़रवरी से इस सीरीज का 7वां सीजन भी स्ट्रीम हो चुका है।
और पढ़ें…
अकेले में ही देखें ये 11 हिंदी फ़िल्में, पैरेंट्स और बच्चों को रखें दूर
बेटे की रोका सेरेमनी में सनी देओल ने ऑफर की शराब, वायरल वीडियो देख लोग बोले- इन्होंने समझा असली दर्द