दिशा पटानी को एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने किया बर्थडे विश, लिखा खास नोट

Published : Jun 13, 2023, 12:45 PM IST
Disha Patani

सार

दिशा पाटनी आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके उनके एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने उनके साथ फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Tiger Shroff wishes Disha Patani: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल अलग हो गए थे। ब्रेकअप के बाद भी दोनों की दोस्ती बनी हुई है। दरअसल आज (13 जुलाई) दिशा अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर टाइगर ने सोशल मीडिया पर दिशा के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है।

टाइगर ने दिशा के लिए लिखा खास मैसेज

टाइगर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दिशा के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'आपका आगे आने वाला समय बहुत अच्छा हो। अपनी हंसी, प्यार को बढ़ाते रहिए। हैप्पी बर्थडे दिशा।' टाइगर ने जो फोटो शेयर की है, उसे देखकर लग रहा है कि ये तस्वीर किसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान की है। इसमें टाइगर और दिशा फैंस के साथ थिएटर में पोज दे रहे हैं।

टाइगर की मां ने किया दिशा को बर्थडे विश

टाइगर के साथसाथ उनकी मां आयशा श्रॉफ ने भी दिशा को बर्थडे विश किया है। आयशा ने दिशा के साथ दो फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को देखकर साफ हो गया है कि टाइगर की मां और दिशा की बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग है। आयशा ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे दिशू। मेरी सबसे फेवरेट शॉपिंग पार्टनर। तुम्हारा आने वाला साल बहुत अच्छा हो।' इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए दिशा ने लिखा, 'आंटी मैं आप से बहुत प्यार करती हूं'।

 

टाइगर का पोस्ट देखकर फैंस हुए कंफ्यूज

अब टाइगर और उनकी मां के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि टाइगर और दिशा का ब्रेकअप हुआ है या नहीं। आपको बता दें दिशा ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर