आदिपुरुष के लॉन्च इवेंट में नहीं दिखे सैफ अली खान, ये स्ट्रेटजी है या सही में फंस गया पैंच ! देखें 10 Pics

एंटरटेनमेंट डेस्क,Adipurush Trailer: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों, संघर्षों पर बनी मूवी आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। मुंबई में आयोजित मेगा लॉन्चिंग में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। हालांकि इसमें लंकेश यानि सैफ अली खान नहीं दिखे। 

 

Rupesh Sahu | Published : May 9, 2023 10:35 AM IST / Updated: Jun 02 2023, 03:27 PM IST
110

आदिपुरुष (Adipurush) लॉन्चिंग के मौके पर डायरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, प्रभास और कृति सेनन (Om Raut, Bhushan Kumar, Prabhas, Kriti Sanon) मौजूद रहे । 

210

आदिपुरुष के लॉन्च इवेंट में फिल्म के क्रू मेंबर सहित कई गेस्ट भी मौजूद रहे । इस मौके सभी ने स्माइल करते हुए पोेज दिए ।  

310

आदिपुरुष की लॉन्चिंग में श्रीराम का किरदार निभाने वाले प्रभास ऑल डेंनिम लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे।    

410

आदिपुरुष मूवी में सीता का किरदार निभाने वाली कृति सेनन ट्रेलर की लॉन्चिंग में ट्रेडीशनल लुक में नज़र आई। सफेद साड़ी में कृति बेहद खूबसूरत दिखाई दीं। 

510

आदिपुरुष के फिल्म के गीतकार मनोज मुंतशिर भी लॉन्च इवेंट में मौजूद थे। फेमस लिरिसिस्ट  इस समय धर्म और राष्ट्रवाद को लेकर काफी मुखर बयान दे रहे हैं। काफी लंबे वक्त के बाद उन्हें किसी मूवी की ट्रेलर लॉन्चिंग में देखा गया है। 

610

इस मूवी के सबसे अहम रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान लॉन्च इवेंट से दूर रहे । अब ये फिल्म मेकर की किसी स्ट्रेटजी के तहत हुआ या इसमें कोई पेंच है, इस पर सवाल उठ रहे हैं।

710

इससे पहले हैदराबाद में आदिपुरुष की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें भी पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी, लेकिन सैफ अली खान नज़र नहीं आए थे।

810

सोशल मीडिया पर अब ये खबरें तैर रही हैं कि आदिपुरुष के प्रमोशन से सैफ अली खान को दूर ही रखा जाएगा।

910

वहीं कई यूजर्स का मानना है कि सैफ अली खान भी इस मूवी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे होंगे, इस वजह से वे प्रमोशनल इवेंट से दूरी बनाए हुए हैं।

1010

आदिपुरुष का नया ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया है।  ये मूवी 16 जून 2023 को  पूरे भारत में एक साथ थिएटर में रिलीज होगी । 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos