Published : May 09, 2023, 11:39 AM ISTUpdated : May 09, 2023, 02:12 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म 'द केरल स्टोरी'(The Kerala Story) की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी है। चौथे दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले सोमवार के टेस्ट को पास करते हुए 'द केरल स्टोरी' ने चौथे दिन लगभग 10.51 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 45.75 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म मंगलवार को भी अच्छी-खासी रकम रिकवर करेगी और पांच दिन में ही यह बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगी।
25
'KKBKKJ' से आगे और 'TKF' से पीछे
अब अगर सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले सोमवार के कलेक्शन से इसकी तुलना करेंगे तो यह लगभग 34 लाख रुपए ज्यादा है। 'KKBKKJ' ने पहले सोमवार को 10.17 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' के मुकाबले 'द केरल स्टोरी' की पहले सोमवार की कमाई लगभग 4.54 करोड़ रुपए कम रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले सोमवार को करीब 15.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
35
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा में पहले ही टैक्स फ्री किया जा चुका है। अब उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसे राज्य में करमुक्त करने का एलान कर दिया है।
45
'द केरल स्टोरी' पर बैन का सिलसिला जारी
दूसरी ओर फिल्म को बैन करने का सिलसिला भी जारी है। फिल्म को रिलीज के साथ ही जहां केरल के कई जिलों में प्रतिबंधित कर दिया गया था तो वहीं, तमिलनाडु के थिएटर्स में भी इसका प्रदर्शन रोक दिया गया है। रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माहौल बिगड़ने की आशंका जताते हुए राज्य में इसे बैन करने का एलान कर दिया है।
55
'द केरल स्टोरी' की स्टार कास्ट
फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी, देवदर्शिनी और प्रणव मिश्रा की भी अहम भूमिका है।