Pathaan पर लट्टू हुईं एडल्ट स्टार Kendra Lust, दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक को किया मैच

Published : Jan 28, 2023, 09:02 PM IST
Kendra Lust

सार

शाहरुख खान की फैन लिस्ट में अडल्ट स्टार (Adult Star) केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) भी शुमार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार शाहरुख खान की तारीफ की है। केंड्रा ने बीते दिनों दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक को कॉपी करते हुए एक पिक शेयर की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Adult film star Kendra Lust like Shah Rukh Khans ‘Pathaan’ : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मूवी पठान ने ज़बरदस्त ओपनिंग के बाद रफ्तार जारी रखी है। इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी लगातार बढ़ रहा है । एसआरके के विदेशी फैंस भी उनकी पठान मूवी के लिए कॉमेन्ट करके बधाइयां दे रहे हैं ।

दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक को किया कॉपी

शाहरुख खान की फैन लिस्ट में अडल्ट स्टार (Adult Star) केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) भी शुमार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार शाहरुख खान की तारीफ की है। केंड्रा ने बीते दिनों दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक को कॉपी करते हुए एक पिक शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया था Bold & Beautiful Lady !!

 

 

 

'झूम जो पठान' पर दिखाए सेक्सी डांस मूव्स

केंड्रा लस्ट इससे पहले 'झूम जो पठान' पर अपने डांस मूव्स दिखा चुकी हैं। वहीं उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके हिंदुस्तानी फैंस जमकर लाइक और कॉमेन्ट कर रहे हैं । इस महीने की 25 तारीख को रिलीज हुआ पठान ने अरब देशों सहित दुनिया के कई देशों में अच्छी कमाई की है। वहीं एडल्ट स्टार लस्ट ने इस सक्सेस के लिए किंग खान और उनकी 'पठान' टीम को बधाइयां दी हैं।

 

 

 

पठान का पोस्टर किया था शेयर

वहीं केंड्रा लस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पठान के पोस्टर के साथ एक गन लेकर पोज़ दिया था । लस्ट ने स्पाई एक्शन-थ्रिलर मेकर के लिए अपना प्यार भी जताया था।

 

 

किंग खान का बर्थडे किया था सेलीब्रेट

केंड्रा लस्ट एसआरके की बड़ी फैन है, इसके साथ वह उन्हें टैग करते हुए मैसेज भी करती हैं। शाहरुख खान के बर्थडे पर एडल्ट स्टार ने 'पठान' का फैनमेड एडिटेड पोस्टर के साथ किंगखान का जन्मदिन मनाया था। वहीं लस्ट ने बादशाह खान की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म जवान का भी पोस्टर शेयर किया था ।

 

और पढ़ें...

विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर क्या कुछ बताया?

'पठान' से पहले इन 27 फिल्मों में सलमान खान ने दिया स्पेशल अपीयरेंस, इनमें से 17 हुईं बुरी तरह फ्लॉप

हल्दी सेरेमनी में अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने की जमकर मस्ती, देखें शादी की 8 अनदेखी PHOTOS

आखिर क्यों 'फुकरे 3' से कट गया ऋचा चड्ढा के पति का पत्ता? एक्टर ने खुद बता दी असली वजह

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग