शाहरुख़ खान ने 'पठान' की रिलीज से पहले आखिर क्यों नहीं दिए इंटरव्यू, सुपरस्टार ने खुद बताई वजह

Published : Jan 28, 2023, 06:24 PM IST
Shah Rukh Khan Pathaan

सार

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ ने दुनियाभर में लगभग 313 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म को मिल रहे जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बीच लोग पूछ रहे हैं कि बिना किसी प्रमोशन और पूर्व इंटरव्यूज के फिल्म ऐसा कमाल कैसे कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार तीन दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई का यह आलम तब है, जब शाहरुख़ खान ने इसका ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया है। यहां तक कि उन्होंने इसके लिए मीडिया में इंटरव्यूज तक नहीं दिए। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्या वजह थी कि शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं दिया? इसका जवाब खुद एसआरके ने दे दिया है।

इस वजह से नहीं दिया इंटरव्यू

शनिवार को अपने फैन्स से मुखातिब होने ट्विटर पर आए शाहरुख़ खान ने #AskSRK सेशन होस्ट किया था, जिसके अंतर्गत उनके फैन्स ने उनसे कई तरह के सवाल किए और उन्होंने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में उनके जवाब भी दिए। इसी दौरान एक फैन ने शाहरुख़ को टैग करते हुए लिखा, "बिना किसी घरेलू प्रमोशन के, बिना किसी प्री रिलीज इंटरेक्शन के भी पठान इतना रोर कर रही है।" इस पर रिएक्ट करते हुए एसआरके ने लिखा, "मैंने सोचा शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा। बस जंगल में आकर देख लो।"

 

सलमान खान को कहा 'GOAT'

शाहरुख़ खान ने इस दौरान 'पठान' में कैमियो करने वाले सलमान खान पर हुए सवालों पर भी जवाब दिए। जब एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "शाहरुख़ खान सर पठान तो हिट हो गई, लेकिन सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे।" तो उन्होंने रिएक्शन देते हुए लिखा, "सलमान खान...वो क्या कहते हैं आज कल यंग लोग...हां GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम) हैं।" इसी तरह एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "अमेजिंग माइंडब्लोविंग, फैंटाबुलस, नेवर सीन बिफोर अवतार। गया था टाइगर का फैन बनके, आया पठान का फैन बनके।" इस पर शाहरुख़ ने लिखा, “टाइगर का तो मैं भी फैन हूं भाई। बस उनके साथ मुझे भी दिल में रखो बस।”

'बच्चे की जान लोगे क्या ?'

एक इंटरनेट यूजर ने शाहरुख़ को 'पठान' के एक सीन की याद दिलाई और लिखा, "सर ट्रेन वाले सीन में छैया छैया डांस भी कर देते सलमान सर के साथ।" इस पर शाहरुख़ ने रिप्लाई दिया, "भाई जितना कर सका कर दिया ना। अब जान लोगे बच्चे की क्या?"

टीवी शोज पर भी नहीं किया प्रमोशन

बता दें कि शाहरुख़ खान ने 'पठान' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में तक जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे पब्लिक के बीच जाकर ही फिल्म के बारे में अपनी बात रखेंगे।

और पढ़ें…

'पापा सब कर्मों का...' 'पठान देखने' के बाद शाहरुख़ खान के छोटे बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन

के. एल. राहुल संग शादी की रस्मों में शर्माती नजर आईं सुनील शेट्टी की लाडली अथिया, देखिए 5 PHOTOS

250 करोड़ में बनी पठान ने 3 दिन में ही बजट से ज्यादा कमाया, जानिए कितने प्रॉफिट में पहुंची SRK की फिल्म

विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर क्या कुछ बताया?

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?