आफताब शिवदासानी की फिल्मों में एंट्री कब हुई थी?
अफताब शिवदासानी की पहली फिल्म 'मिस्टर इंडिया' थी, जो 1987 में रिलीज हुई थी। उन्होंने इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक अनाथ बच्चे का रोल किया था। बाद में उन्हें बाल कलाकार के रूप में ही 'शहंशाह', 'चालबाज़', 'सौ करोड़' और 'इंसानियत' जैसी फिल्मों में देखा गया।