Animal की तृप्ति डिमरी की लगी लॉटरी, हाथ आई बिग बजट फिल्म, इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस

Published : Dec 27, 2023, 09:10 AM IST
triptii dimri in aashiqui 3

सार

Triptii Dimri In Aashiqui 3. रणबीर कपूर की एनिमल के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इसमें काम करने वाली तृप्ति डिमरी की तो जैसे लॉटरी ही गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति बिग बजट फिल्म आशिकी 3 ऑफर हुई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) की फिल्म एनिमल (Animal) इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई। फिल्म ने भारत में 640 करोड़ और दुनियाभर में 875 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। जोया के किरदार से पूरे देश का ध्यान खींचने वाली तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri)को एनिमल से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है क्योंकि खबरों की मानें तो उन्हें अब एक मोस्ट अवेटेड बड़े बजट की फिल्म मिल गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति को म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ कास्ट किया गया है। इसके डायरेक्टर अनुराग बसु है।

तृप्ति डिमरी की खुली किस्मत

आशिकी 3 से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि एनिमल की ऐतिहासिक सफलता के बाद तृप्ति डिमरी चर्चा का विषय बनी हुई है और निर्माताओं को लगता है कि वह कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन पर आग लगा देगी। मेकर्स ने अब उन्हें लीड एक्ट्रेस के रूप में फाइनल कर दिया है। सूत्र ने बताया कि आशिकी 3 की शूटिंग 2024 की पहली तिमाही में शुरू होगी। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। मेकर्स ने फिल्म के प्रोडक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है। अभी फिल्म से जुड़ी अन्य स्टारकास्ट का चयन होना बाकी है, जिसपर काम चल रहा है। बता दें कि आशिकी 3 की घोषणा 2022 में उस वक्त की गई थी जब कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

महेश भट्ट की आशिकी

बता दें कि महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ओरिजनल आशिकी 1990 में टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स द्वारा रिलीज की गई थी। राहुल रॉय और अनु अग्रवाल फिल्म में अपनी भूमिकाओं से रातोंरात सनसनी बन गए। फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए थे, जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है। इस फ्रेंचाइजी को 2013 में आशिकी 2 के साथ लाया गया था, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

ये भी पढ़ें...

ना अक्षय ना SRK, सलमान खान के 1 रिकॉर्ड के आगे फेल बॉलीवुड के धुरंधर

किस्सा: कौन है जिसने सलमान खान के हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया था कुएं में

साउथ की 10 सबसे कमाऊ मूवी, 3 तो 1000 Cr +, जानें लिस्ट में Salaar कहां

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक