Pahalgam Attack: बड़ा फैसला, पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी Kesari Veer

Published : Apr 25, 2025, 01:22 PM IST
kesari veer not release in pakistan

सार

Film Kesari Veer Not Release In Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर को पाकिस्तान में नहीं रिलीज का फैसला लिया है। मेकर्स के फैसले कीसब तारीफ कर रहे हैं।

Suniel Shetty Kesari Veer Not Release In Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देश-दुनिया सदमे में है। हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना क्रोध और गुस्सा दिखाया था। इसी बीच एक जोरदार खबर सामने आ रही है। बता दें कि सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर:लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ (Kesari Veer: Legends Of Somnath), जो 16 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, उसे अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का बड़ा फैसला मेकर्स द्वारा लिया गया है। बता दें कि ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म हैं,जिसे प्रिंस धीमन ने डायरेक्ट किया है।

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी फिल्म केसरी वीर:लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ

फिल्म केसरी वीर:लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- मैंने अपने फॉरेन डिस्ट्रीब्यूटर्स से बात की है उन्हें कह दिया है कि किसी भी कीमत पर मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो। मैं पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की दिल से निंदा करता हूं। मैंने फिल्म को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को ये मेरी श्रद्धांजलि है।

क्या है फिल्म केसरी वीर:लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ में

फिल्म केसरी वीर:लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ की बात करें तो ये एक पीरियड ड्रामा एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें 14वीं सदी में योद्धाओं द्वारा सोमनाथ मंदिर की कि गई रक्षा की कहानी को दिखाया जाएगा। बता दें कि फिल्म को पाकिस्तान को इंडिया और अन्य देशों जैसे अमेरिका, गल्फ देश, यूके और उत्तरी अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 29 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी हैं। फिल्म 16 मई को रिलीज होगी। हालांकि, इसे पहले इसी साल 25 मार्च को रिलीज किया जाना था।

बॉलीवुड से ज्यादा साउथ में काम कर रहे सुनील शेट्टी काम

सुनील शेट्टी लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। हालांकि, वे बॉलीवुड के ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं। हाल ही में आई वेब सीरीज नादानियां में नजर आए थे, जिसमें खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लीड रोल में थे। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म केसरी वॉर के अलावा वेलकम टू द जंगल और हेराफेरी 3 हैं। वेलकम 3 तो इसी साल रिलीज होगी, जबकि हेराफेरी 3 2026 में आएगी। फिल्म की अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है। सुनील ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। उनकी ज्यादातर एक्शन फिल्में लोगों द्वारा पसंद की गई। उन्होंने कुछ फिल्मों विलेन का भी रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि सुनील हाल ही में नाना बनें है। उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है।

26 पर्यटकों को दिनदहाड़े मार दिया आतंकवादियों ने

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला किया गया। आतंकवादियों ने दिनदहाड़े पर्यटकों पर दनादान गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर गोली मार दी। इस नरसंहार में 26 लोगों की जान गई है और कई घायल हो गए। इस हमले के बाद से पाकिस्तान का लगातार विरोध किया जा रहा है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक