
Vikrant Massey AS Sri Sri Ravi Shankar In Biopic White : 12 वीं फेल फेम एक्टर विक्रांत मेस्स ( Vikrant Massey ) गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे। सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की फिल्म व्हाइट में वे आध्यात्मिक किरदार में दिखाई देंगे। इसे इंग्लिश और स्पेनिश सहित कई इंटरनेशनल लैंग्वेज में रिलीज़ किया जाएगा। विक्रांत मैसी अब गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे; इस मूवी को मल्टी लैंग्वेज में शूट किया जाएगा। मोंटू बस्सी इसका डायरेक्शन करेंगे। मूवी वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी, इस वजह से इसका नाम व्हाइट रखा गया है।
सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन करेंग मूवी को प्रोड्यूस
सिद्धार्थ आनंद ने हालिया कई मेगा बजट फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने सलाम नमस्ते, बैंग बैंग, वॉर, पठान और फाइटर जैसी फिल्में बनाई हैं। 2024 में फाइटर मूवी के साथ ने अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ अपना खुद का बैनर मार्फ्लिक्स की नींव रखी है। वे अब बतौर प्रोड्यूसर स्थापित हो रहे हैं। पिंकविला ने रिपोर्ट दी है कि सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की बायोग्राफी पर बेस्ड एक मेगा बजट मूवी बनाने के लिए एग्री हुए हैं। ये कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इसे इंटरनेशनल सिनेमा के मापदंड़ों के मुताबिक शूट किया जाएगा।
कोलंबिया में शूट होगी व्हाइट मूवी
सूत्रों ने कंफर्म किया है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम जोरशोर से चल रहा है और सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन ने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के किरदार के लिए विक्रांत मैसी को साइन किया है। हाल ही में उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया है, इसमें उन्होंने जानकारी दी की "विक्रांत मैसी इस ग्लोबल थ्रिलर में श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे। इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है। इस समय कोलंबिया में फिल्म की शूटिंग का काम जोरों पर चल रहा है और हम श्री श्री रविशंकर के लाइफ की सच्ची कहानी को दर्शाने के लिए एलए से एक इसमें इंटरनेशल एक्टर और क्रू को लाने का इरादा रखते हैं,।
व्हाइट फिल्म को महावीर जैन फिल्म्स के साथ मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। मोंटू बस्सी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जो फेमस विज्ञापन-फिल्म मेकर है, इसे पीसक्राफ्ट पिक्चर्स द्वारा को- प्रोड्यूक किया गया है। सूत्रों के मुताबिक "विक्रांत मैसी को व्हाइट के लिए खुद में कई सारे बदलाव लाने होंगे। इसकी प्रोसेस भी उन्होंने शुरु कर दी है। उन्होंने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से भी मुलाकात की है, और रियल लाइफ में उनकी बॉडी लैंग्वेज को स्टडी किया है। इस फिल्म का निर्माण हिंदी, अंग्रेजी और स्पेनिश में किया जाएगा, जो ग्लोवल ऑडियंस को इंटरेस्ट जगाएगी। निर्माताओं इसे कई अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब भी करना चाहते है।" व्हाइट की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होगी और 2026 में थिएटर में रिलीज हो सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।