Dhurandhar की सुनामी ने बढाई Ikkiis की रिलीज, धर्मेंद्र की मूवी के लिए बढ़ा इंतजार

Published : Dec 17, 2025, 10:39 PM ISTUpdated : Dec 18, 2025, 01:12 AM IST
agastya nanda debut ikkiis

सार

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा और सिमर भाटिया की डेब्यू मूवी 'इक्कीस' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसमें दिवंगत धर्मेंद्र ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को अब अगले साल रिलीज किया जाएगा।

Agastya Nanda Debut Ikkiis Postponed:  दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ अब साल 2025 में रिलीज नहीं होगी। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस मूवी की रिलीज के लिए 25 दिसंबर 2025 की तारीख तय की गई थी। क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रदर्शन को आगे बढ़ा दिया गया है।

धुरंधर की सुनामी ने तोड़ी इक्कीस की उम्मीद

‘इक्कीस’ मूवी आगे बढ़ाने के पीछे 'धुरंधर' की बंपर सक्सेस बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इक्कीस की कहानी भी भारत भक्ति पर बेस्ड है। ऐसे में दर्शक धुरंधर को देखना ज्यादा पसंद करेंगे, क्योंकि इक्कीस में एकदम नई स्टार कास्ट है। वहीं 19 दिसंबर को ब्लॉक बस्टर अवतार फ्रेंचाइजी की नई मूवी रिलीज होने जा रही है। इन दो मूवी से नवोदित एक्टर अगस्तया नंदा का मुकाबला आसान नहीं होगा। इसी वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

 नई रिलीज डेट का किया गया ऐलान?

इक्कीस, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है। अब ये मूवी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज डेट को 6 दिन आगे बढ़ाने की जानकारी मेकर्स ने X ( पहले ट्विटर) पर शेयर की है। सोशल मीडिया पोस्ट में कैप्शन दिया गया- यह मूवी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है। कुछ हीरो छोटी उम्र में ही अमर हो जाते हैं और ‘इक्कीस’ ऐसी ही वीरता की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने जा रही है। इ्ककीस के मेकर ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि, साल 2026 में वे खुद को साहसी तोहफा दें और 1 जनवरी को सिनेमाघरों में इस फिल्म का एक्सपीरिएंस करें। 

 


अगस्तया नंदा अपनी इस मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। उनके इंस्टाग्राम पर इक्कीस के कई पोस्टर और वीडियो मौजूद हैं।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 34: 5वें हफ्ते में भी रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, जानिए कमाई
Border का वो विलेन अब कहां हैं, सुनील शेट्टी ने उड़ा दिए थे जिसके टैंक के परखच्चे?