
Agastya Nanda Debut Ikkiis Postponed: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ अब साल 2025 में रिलीज नहीं होगी। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस मूवी की रिलीज के लिए 25 दिसंबर 2025 की तारीख तय की गई थी। क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रदर्शन को आगे बढ़ा दिया गया है।
‘इक्कीस’ मूवी आगे बढ़ाने के पीछे 'धुरंधर' की बंपर सक्सेस बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इक्कीस की कहानी भी भारत भक्ति पर बेस्ड है। ऐसे में दर्शक धुरंधर को देखना ज्यादा पसंद करेंगे, क्योंकि इक्कीस में एकदम नई स्टार कास्ट है। वहीं 19 दिसंबर को ब्लॉक बस्टर अवतार फ्रेंचाइजी की नई मूवी रिलीज होने जा रही है। इन दो मूवी से नवोदित एक्टर अगस्तया नंदा का मुकाबला आसान नहीं होगा। इसी वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
इक्कीस, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है। अब ये मूवी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज डेट को 6 दिन आगे बढ़ाने की जानकारी मेकर्स ने X ( पहले ट्विटर) पर शेयर की है। सोशल मीडिया पोस्ट में कैप्शन दिया गया- यह मूवी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है। कुछ हीरो छोटी उम्र में ही अमर हो जाते हैं और ‘इक्कीस’ ऐसी ही वीरता की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने जा रही है। इ्ककीस के मेकर ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि, साल 2026 में वे खुद को साहसी तोहफा दें और 1 जनवरी को सिनेमाघरों में इस फिल्म का एक्सपीरिएंस करें।
अगस्तया नंदा अपनी इस मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। उनके इंस्टाग्राम पर इक्कीस के कई पोस्टर और वीडियो मौजूद हैं।