
Malti Chahar Reveals Casting Couch: क्रिकेटर दीपक चाहर की सिस्टर मालती चाहर ने अपने साथ कास्टिंग काउच की घटना का खुलासा किया है। बिग बॉस 19 के घर में आकर एक्ट्रेस मालती ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि एक डायरेक्टर जो काफी उम्रदराज थे, उनके साथ हद दर्जे की बदसलूकी पर उतर आए थे, एक बड़े फिल्ममेकर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। वो उन्हें ज़बरन चूमने के लिए आगे बढ़ा था।
मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में पार्टीसिपेट किया था। इसके अलावा वे अनिल शर्मा की जीनियस मूवी से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। मालती ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल को बयां किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वे भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। एक डायरेक्टर जो उनके पिता के जितनी उम्र का था, उनके साथ कुछ ज्यादा ही खुलने की कोशिश कर रहा था। उसने जबरन किस करने की कोशिश कर रहा था।
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में मालती ने बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंड के बारे में कुछ नहीं जानती थी। वो जब लोगों से मिली तो उन्हें एकदम नया एक्सपीरिएंस हुआ, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो वे यहां के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। वे हर शख्स पर भरोसा करती थीं। वे किसी भी पूर्वाग्रह के लोगों के साथ इंटरेक्ट करती थीं। लेकिन नई लड़कियों के लिए यहां किस तरह की फील्डिंग जमाई जाती है, इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।
मालती ने आगे कहा- फिल्म इंडस्ट्री में लोग चांस मारने में पीछे नहीं रहते हैं। हालांकि यहां इतनी समझदारी है कि वे ये जान जाते हैं कि लिमिट क्रॉस नहीं करना है। वे पांसा फेंकते हैं, इसके बाद आपके रिएक्शन का इंतजार करते हैं। कई लोगों के साथ उठना-बैठना हुआ, कई ने अहसास दिलाया कि वे क्या चाहते हैं। वो लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज समझने की कोशिश करते हैं। हालांकि मेरा बैकग्राउंड एयरफोर्स से है, मेरे पापा इसमें ऑफीसर रह चुके हैं, वो एटीट्यूड मुझमे झलकता है।
मालती ने बताया कि मेरे बारे में सब कुछ जानते हुए एक बड़े फेमस डायरेक्टर ने उनके नजदीक आने की कोशिश की। उसने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया था। वो एक फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में अक्सर उनसे मिला करती थीं, जब वो जाने लगते थे तो साइड से हग किया करते थे। हालांकि एक बार इस डायरेक्टर ने उन्हें लिप टू लिप किस करने की कोशिश की, पिता की उम्र के डायरेक्टर को ऐसा करते देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने उसे झिड़क दिया। वे इसके बाद फिर कभी उनसे नहीं मिलीं।
मालती ने कन्नन को बताया कि एक बार साउथ डायरेक्टर ने उन्हें मीटिंग के लिेए होटल का रूम नंबर दिया था, अकेले आने के लिए कहा था। वे उसका इरादा भांप गईं थीं। वे समझ रहीं थी कि मीटिंग के लिए रूम ही क्यों, ऑफिस क्यों नहीं। इसके बाद वे वहां गई ही नहीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।