Saiyaara Trailer: मोहब्बत-जुनून और पागलपन की कहानी है सैयारा, 2 न्यू कमर ने जीता दिल

Published : Jul 08, 2025, 11:19 AM ISTUpdated : Jul 08, 2025, 11:48 AM IST
ahaan panday and aneet padda film saiyaara trailer out watch video

सार

Saiyaara Trailer: यशराज फिम्ल्स की मूवी सैयारा का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से 2 नए स्टार्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Saiyaara Trailer Out: डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) को मोस्ट अवेटेड फिल्म सैयारा (Saiyaara) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आया फिल्म का ट्रेलर काफी धांसू है। पूरे ट्रेलर में मोहब्बत, जुनून और नफरत देखने को मिल रही है। ये फिल्म यंगस्टर्स के प्यार की कहानी है। इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादा फिल्म के दोनों नए स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।

क्या है सैयारा फिल्म के ट्रेलर में खास

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा एक तरह से आशिक, आशिकी, जुनून, संगीत और नफरत पर बेस्ड फिल्म है। ट्रेलर के शुरुआत में अहान पांडे का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है, जिसमें वे एक कैफे में लोगों के मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वो गुस्से में तोड़फोड़ करते हुए कहते है एक अच्छा आर्टिस्ट अपनी जान लगा दें तो तुम लोगों को क्या मिलता है। इसी के साथ फिल्म की हीरोइन अनीत पड्डा की एंट्री होती है, जिसे दूसरों का ईगो और धोखेबाजी झेलने पड़ती है, पर उसे लिखने का शौक है। फिर संगीत की एक अनोखी दुनिया, दोनों में प्यार-मस्ती देखने को मिलती है और अचानक सबकुछ बदल जाता है। एक की नफरत तो दूसरे का पागलपन देखने को मिलता है। बताया जा रहा है कि फिल्म बेसिकली म्यूजिक पर बेस्ड एक अनोखी लव स्टोरी है। हालांकि, इसकी कहानी में और क्या होगा ये तो फिल्म रिलीज और इसे देखने के बाद पता चलेगा।

यशराज फिल्म्स की मूवी सैयारा

आदित्य चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स काफी समय बाद कोई रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहा है। बीते कुछ सालों में प्रोडक्शन की एक्शन-थ्रिलर फिल्में ही देखने को मिली। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। मोहित अपनी पिछली फिल्मों की तरह एक बार फिर रोमांस, प्यार, पागलपन को स्क्रीन पर उतार रहे हैं। इस फिल्म से अनन्या पांडे का कजिन भाई अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है। वहीं, एक्ट्रेस अनीत पड्डा भी इसी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी है। इसमें संगीत फहीम अब्दुल्ला, मिथुन, तनिष्क बागची, अर्सलान निजामी, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा का है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?