RAMAYANA: 1600 करोड़ की फिल्म में क्या यश सिर्फ इतने मिनट के लिए बनेंगे रावण?

Published : Jul 08, 2025, 08:24 AM IST
yash role in film ramayana

सार

Film Ramayana Update: इन दिनों जो फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है रामायण। हाल ही में इसका पहला प्रोमो रिलीज किया गया था। अब रामायण में साउथ यश के रोल को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जो मूवी में रावण बने हैं। 

Ranbir Kapoor Film Ramayana Update: डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण (Ramayana) इन दिनों जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का पहला प्रोमो रिवील किया गया, जिसे देखने के लोगों में फिल्म का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि, फिल्म देखने के लिए फैन्स को अभी काफी लंबा इंतजार करना होगा। इसकी वजह ये कि फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी। मूवी 2026 में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म को 2 पार्ट में बनाया जा रहा है। इसी बीच फिल्म में रावण का रोल कर रहे साउथ यश के किरदार को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो काफी हैरान करने वाली है। फिल्म में यश का रोल कितना होगा ये अपडेट सामने आया है।

रामायण में कितना होगा रावण बने यश का रोल

टेली चक्कर को फिल्म रामायण से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने मूवी में साउथ एक्टर यश के स्क्रीन टाइम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सूत्र ने बताया कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में यश सिर्फ 15 मिनट के लिए नजर आएंगे। हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ये स्क्रिप्ट के हिसाब से है। रामायण पार्ट I में राम बने रणबीर कपूर, सीता बनी साईं पल्लवी और लक्ष्मण बने रवि दुबे के अयोध्या से वनवास के लिए जाने और उससे पहले हुई घटनाओं पर ज्यादा फोकस रहेगा। सूत्र ने भी बताया कि रामायण का पहला पार्ट रावण द्वारा सीता के अपहरण के सीन पर समाप्त होने की उम्मीद है, जहां यश एक छोटी सी भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट में उनका बाकी स्क्रीनटाइम शुरुआत से होगा, जहां पिछली कहानी के आगे के भाग को दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, अब मेकर्स दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगे।

1600 करोड़ है रणबीर कपूर की रामायण का बजट

डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की फिल्म रामायण का बजट 1600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के पहले का बजट 900 करोड़ रहेगा और इसके दूसरे पार्ट का बजट 700 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। दोनों पार्ट में करीब 20 स्टार्स नजर आएंगे। इनमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, रबि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, इंदिरा कृष्णन, अरुण गोविल, अमिताभ बच्चन, मोहित रैना, विवेक ओबेरॉय आदि लीड रोल में प्ले करेंगे। फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली की पर रिलीज होगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल
'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड