
डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' का अनाउंसमेंट जब से हुआ है, तभी से यह लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। खासकर इसकी स्टारकास्ट को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ जानकारी सामने आ रही है। 3 जुलाई को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें पांच एक्टर्स के नाम की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है। इनमें राम के रोल में रणवीर कपूर, सीता के रोल में साई पल्लवी, लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, हनुमान के रोल में सनी देओल और रावण के रोल में यश दिखाई देंगे। लेकिन बाकी नामों पर अभी कयासों के आधार पर ही बात की जा रही है और इनमें सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल भी हैं। लंबे समय से यह चर्चा है कि बॉबी देओल इस फिल्म में कुंभकर्ण का रोल करने वाले हैं। लेकिन अब इसका सच सामने आ गया है।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायणम्' में बॉबी देओल की कास्टिंग को लेकर आ रहीं ख़बरें झूठी हैं। दरअसल, टीजर रिलीज के दो दिन बाद एक अख़बार में ऐसी खबर छपी थी कि पांच कन्फर्म एक्टर्स के अलावा अनिल कपूर, आदिनाथ कोठारे, विक्रांत मैसी और विवेक ओबेरॉय समेत कई अन्य एक्टर्स भी 'रामायणम्' में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इसके बाद से एक बार फिर फिल्म में बॉबी देओल की कास्टिंग की ख़बरें तेज हो गई हैं। लेकिन हकीकत यह है कि बॉबी देओल इस फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में ट्रेड सोर्स के हवाले से लिखा है, "ख़बरें गलत हैं। उनका (बॉबी देओल) नाम अचानक से सामने आया है। 'रामायणम्' 2026 की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। प्रोजेक्ट का पैमाना देखते हुए इसकी कास्टिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन तथ्यों को अफवाहों से अलग करना जरूरी है। उम्मीद है कि 'रामायणम्' में बॉबी देओल की कास्टिंग को लेकर आ रहीं अफवाहों पर विराम लगेगा।
'रामायणम्' का बजट लगभग 1600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म का पहला पार्ट 900 करोड़ और दूसरा पार्ट 700 करोड़ रुपए में बन रहा है। फिल्म 2026 और 2027 में क्रमशः दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।