
Mohit Suri Reveals Unknown Side Of Saiyaara Actors: अहान पांडे औऱ अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने थिएटर पर कब्जा जमाकर रखा है। वहीं अब डायरेक्टर मोहित सूरी ने हाल ही में अपनी फिल्म के लीड एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा के हिडन पहलुओं के बारे में खुलकर बात की। दोनों एक्टर्स ने जहां अपने एक्टिंग कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया है। वहीं सूरी ने खुलासा किया कि उनके अभिनय में और भी बहुत कुछ है जो दर्शकों ने अभी तक नहीं देखा है। कोमल नाहटा से बात करते हुए, मोहित ने शूटिंग के दौरान के पलों को याद किया जिससे अहान की कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की है।
मोहित सूरी ने फिल्म की मेकिंग के दौरान एक अलग पहलू उजागर करते हुए बताया कि एक दिन अहान ने कहा, मुझे याद है, शूटिंग के 30वें दिन, जब 50 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी थी, तो वह अचानक हमारे क्रिएटिव प्रोड्यूसर की ओर मुड़े और बोले, 'सुमन्ना, मैंने ऑडिशन में क्या किया था? ऐसा तो कोई ऑडिशन दिया ही नहीं था मैंने। मुझे बोल दिया था, तुम ही सही हो।'"
मोहित ने आगे कहा कि अहान की एनर्जी सैयारी की ज़रूरत से कहीं ज़्यादा है।"उसका एक अलग ही पहलू है—जिस तरह से वह डांस करता है, वह गैलरी वाला है ! वह आगे बैठने वालों के लिए नाचता है। आपने वो वीडियो नहीं देखे हैं जो उसने पुल डाउन कर दिए। टिकटॉकर है यह लड़का। पूरा छपरी है। वह पूरा out-there है। गैलरी वाला, वह बांद्रा का गेयटी गैलेक्सी बॉय है।
मोहित ने कहा कि सैयारा के लिए अहान के इस पहलू की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन उनका ये अंदाज व्यक्तित्व का एक हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए कर सकते हैं। उन्होंने अनीत पड्डा की भी तारीफ़ की और उनकी अप्रत्याशित कॉमिक टाइमिंग का ज़िक्र किया।