
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दोनों को अक्सर साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जाता है। वहीं अब हाल ही में उन्हें मुंबई से अलीबाग जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर लोगों को यह लगने लगा कि कैटरीना जल्द मां बनने वाली हैं। हालांकि, ना ही कैटरीना और ना ही विक्की ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
इस वीडियो में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी कार जहाज में पार्क करके बाहर निकलते हैं और फिर अंदर के साथ जाने लगते हैं। इस दौरान जहां विक्की ने ऑफ-व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस के सा सिर पर टोपी पहनी हुई थी। वहीं कैटरीना ने लूज व्हाइट शर्ट और मैचिंग ट्राउजर पहना था। इसके साथ ही उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था। हालांकि, कैटरीना जिस तरह चल रही थीं और उन्हें जैसे कपड़े पहने हुए थे। उसे देखकर लोग यह कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं और अपना बेबी बंप छुपा रही हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से कमेंट करने लगे। जहां एक ने लिखा, 'कैट प्रेग्नेंट लग रही हैं, उम्मीद है कि ऐसा ही होगा।', जबकि दूसरे ने लिखा, 'मैं दुआ करता हूं कि जल्द ही कोई अच्छी खबर आए। उनके कपड़ों और चलने के स्टाइल से तो ऐसा ही लग रहा है।' यह पहली बार नहीं है जब कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ रही हों। इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें..
जब कास्टिंग डायरेक्टर की अजीबोगरीब डिमांड सुन घबरा गई ये एक्ट्रेस, किया डरावने अनुभव का खुलासा
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर वो एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद उन्होंने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी कर ली।