71st National Film Awards: विक्रांत मैसी के लिए भविष्यवाणी, ये एक्ट्रेस दावेदारों में सबसे आगे

Published : Jul 30, 2025, 07:18 PM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 07:42 PM IST
vikrant massey

सार

Rani Mukerji और Vikrant Massey 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ( साल 2023) के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।  'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए रानी को वहीं विक्रांत को '12वीं फेल' के लिए सम्मानित किया जा सकता है।

71st National Film Awards Prediction: रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के लिए बड़े दावेदार हैं। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में अपने प्रदर्शन के लिए रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस तो विक्रांत 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीत सकते हैं।

कोरोना की वजह से अवार्ड सेरेमनी में आ गया एक साल का गैप

71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में साल 2023 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में गैप आ गया है। जिसे अभी एडजस्ट नहीं किया जा सका है। बता दें कि साल 2024 में, 2022 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों को पुरस्कार दिए गए थे, और अब, इस साल, 2023 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा।

दो दिन में हो सकता है नेशनल अवार्ड का ऐलान

नेशनल अवार्ड का ऐलान कब होगा फिलहाल यह अभी तय नहीं है, लेकिन बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 48 घंटों में इसका ऐलान किया जा सकता है। 

12वीं फेल में विक्रांत मैसी तो वही मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में रानी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। ये दोनों के करियर की बेस्ट परफॉरमेंस हैं। वे अपने शानदार अभिनय के लिए पहले ही कई पुरस्कार जीत चुके हैं। यदि अगर वे राष्ट्रीय पुरस्कार जीतते हैं, तो यह उनके लिए एक शानदार अचीवमेंट होगी।

इस बीच, 12वीं फेल में विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग से बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। उनके अभिनय ने फिल्म को ज़बरदस्त सफलता दिलाई है। यदि उनका नाम रष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ऐलान होता तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।

रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी के अपकमिंग प्रोजेक्ट

रानी मुखर्जी के अपकमिंग प्रोजेक्ट में मर्दानी 3 और किंग जैसी फ़िल्में हैं। जहां पहली फ़िल्म अगले साल फरवरी में रिलीज़ हो सकती है। वहीं किंग की रिलीज़ की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

इस बीच, विक्रांत के पास रोमियो, यार जिगरी और तलाश में एक जैसी फ़िल्में हैं। वह दोस्ताना 2 में भी नज़र आ सकते हैं। हालांकि इस फ़िल्म का ऑफीशियल ऐलान नहीं किया गया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश
सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर