Aamir Khan ने जोड़े हाथ और दो बार मांगी माफ़ी, आखिर ऐसा क्या कर बैठे मिस्टर परफेक्शनिस्ट?

Published : Jul 30, 2025, 06:42 PM IST
Aamir Khan Sitaare Zameen Par Youtube Release

सार

आमिर खान 'सितारे ज़मीन पर' 1 अगस्त को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ करेंगे। दर्शकों को देखने के लिए ₹100 देने होंगे। उन्होंने पहले फ़िल्म की यूट्यूब रिलीज़ के बारे में झूठ बोलने के लिए माफ़ी मांगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को OTT की बजाय सीधे यूट्यूब पर ला रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान कर दिया। वे यह फिल्म अपने यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर रिलीज करेंगे और यह इस चैनल पर आने वाली पहली फिल्म होगी। आमिर ने यह भी खुलासा कर दिया कि फिल्म देखने के लिए दर्शकों को 100 रुपए का रेंट चुकाना होगा। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने उस बात के लिए माफ़ी भी मांगी, जिसमें उन्होंने 'सितारे ज़मीन पर' की यूट्यूब रिलीज को लेकर झूठ बोला था। यह तब की बात है, जब यह फिल्म थिएटर्स में आने वाली थी और मीडिया में यह खबर आ चुकी थी कि थिएट्रिकल रन के आमिर इसे OTT पर नहीं, बल्कि यूट्यूब पर लेकर जाएंगे। लेकिन खुद आमिर ने इस बात से इनकार किया था।

आमिर खान ने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी

आमिर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना झूठ स्वीकार किया और हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी। उनकी मानें तो उन्होंने झूठ बोला, ताकि उनके फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर ना पड़े। वे कहते हैं, "मैं हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं। क्योंकि मैंने यह झूठ बोला था कि 'सितारे ज़मीन पर' यूट्यूब पर रिलीज नहीं होगी। मैंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मुझे फिल्म के थिएट्रिकल बिजनेस को प्रोटेक्ट करना था। मैं थिएटर्स के प्रति बेहद लॉयल हूं। मेरी जिंदगी सिनेमा के साथ शुरू होती है। इसलिए मैं हमेशा अपनी फिल्मों के थिएट्रिकल बिजनेस को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करता हूं। फिर भी मैं माफ़ी मांगता हूं। क्योंकि मुझे झूठ बोलना पड़ा। वरना इस फिल्म के लिए मेरे सपने वहीं ख़त्म हो जाते।"

'सितारे ज़मीन पर' यूट्यूब पर कब रिलीज हो रही?

'सितारे ज़मीन पर' 1 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी। आमिर की मानें तो इसके बाद वे अपनी आने वाली हर फिल्म को OTT की बजाय यूट्यूब पर ही लाएंगे। बात 'सितारे ज़मीन पर' की करें तो आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में नेट 167 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रॉस कलेक्शन 267 करोड़ रुपए हुआ। फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा, गुरपाल सिंह और डॉली अहलुवालिया जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!