सैफ अली खान नवाबों के घर से हैं। उनके शौक भी बड़े आला हैं । सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं। करीना कपूर से पहले उन्होंने अमृता सिंह को अपनी शरीके हयात बनाया था। इस कपल की बेटी सारा अली खान आज युवा दिलों की धड़कन बन चुकी हैं । वहीं सैफ अली खान ने एक बार बचपन में सारा कोलिप पर किस किया था। इसकी पिक्स वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा था।