1500 सैलरी, 18 की उम्र, Aishwarya Rai का असली स्ट्रगल

Published : May 25, 2025, 08:12 PM IST

Aishwarya Rai Rs 1500 salary: ऐश्वर्या राय बच्चन की ₹1500 की मॉडलिंग फीस रसीद वायरल! साधारण शुरुआत से ग्लोबल आइकॉन बनने तक का सफ़र, देखकर हर कोई हैरान।

PREV
15
1500 की सैलरी, 18 की उम्र, Aishwarya Rai की असली शुरुआत

एक तस्वीर और एक मामूली-सी रसीद, सालों बाद इंटरनेट पर धूम मचा रही है। ये हुआ जब Aishwarya Rai Bachchan की 1992 की एक मॉडलिंग फीस रसीद और थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो गई है। सिर्फ ₹1500 की यह पेमेंट आज एक ऐसी जर्नी का साइन बन चुकी है, जिसने एक साधारण लड़की को ग्लोबल सुपरस्टार बना दिया।

25
बिल बना इंटरनेट पर गोल्ड डॉक्युमेंट

23 मई 1992 की तारीख वाली यह रसीद एक फैशन कैटलॉग शूट की है जिसमें ऐश्वर्या को ₹1500 की फीस मिली थी। इस डॉक्युमेंट में Aishwarya Rai के खुद के साइन और उनका पुराना पता ‘राम लक्ष्मी निवास’ भी दर्ज है। इसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि इतनी सिंपल शुरुआत और आज इतनी शान!

35
1500 से Cannes तक सफर आसान नहीं

Aishwarya ने 1994 में Miss World का खिताब जीतकर दुनिया भर में नाम कमाया, लेकिन यह वायरल डॉक्युमेंट दिखाता है कि शुरुआत कितनी सिंपल और संघर्ष से भरी थी। छोटे प्रोजेक्ट्स, मामूली फीस, लेकिन दिल में बड़े सपने, यही था उनकी कहानी की असली स्क्रिप्ट। इस वायरल फोटो पर फैंस का उनका कहना है कि ये सिर्फ रसीद नहीं, इतिहास है! लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, ‘ये दिखाता है कि अगर आपमें टैलेंट है तो शुरुआत कितनी भी छोटी क्यों न हो, मंजिल बड़ी होती है।’

45
थ्रोबैक फोटो जिसने सबको चौंकाया

तस्वीर में Aishwarya के बेहद नेचुरल लुक्स – नो मेकअप, नो एक्स्ट्रा ग्लैमर दिखाई दे रहा है। उनके साथ सोनाली बेंद्रे, निकी अनेजा और तेजस्विनी कोल्हापुरे जैसी मॉडल्स भी थीं। ये वो समय था जब उन्होंने शायद खुद भी नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर Miss World का ताज पहनेंगी।

55
कान्स में छाईं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन 2002 से ही कान फिल्म महोत्सव में नियमित रूप से भाग लेती रही हैं, जब उन्होंने अपनी फिल्म देवदास के साथ इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। तब से हर साल, प्रशंसक ऐश्वर्या की फ्रेंच रिवेरा में वापसी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल उन्होंने दो लुक दिखाए, एक मनीष मल्होत्रा ​​की सफेद और सुनहरी साड़ी। दूसरा गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया बनारसी ब्रोकेड केप के साथ एक काला गाउन पहना।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories