इस लिस्ट में 49 साल की शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस बोटॉक्स कराती हैं।
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 58 साल की हैं। वो यंग बने रहने के लिए बोटॉक्स कराती हैं।
51 साल की ऐश्वर्या राय भी बोटॉक्स करवाती हैं। इस वजह से अक्सर लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपना बुढ़ापा छुपाने के लिए बोटॉक्स सर्जरी कराती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 साल की प्रीति जिंटा बोटॉक्स कराती हैं।
Anshika Shukla