इन सुपरस्टार्स को दूधवाला क्यों बुलाते हैं Ajay Devgan, वजह सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

Published : May 29, 2025, 12:44 PM IST
Ajay Devgan

सार

सुनील शेट्टी ने बताया कि अजय देवगन उन्हें और अक्षय कुमार को 'दूधवाले' क्यों कहते हैं। जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत के कारण उन्हें यह नाम मिला। अपनी नातिन के लिए उन्होंने अपनी वर्कआउट ट्रेनिंग भी बदल दी है।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि अजय देवगन उन्हें और अक्षय कुमार को दूध वाला कहते हैं। उनकी यह बात सुनकर सभी शॉक हो गए और इसके पीछे की वजह जानना चाहने लगे।

सुनील शेट्टी का खुलासा

सुनील शेट्टी ने कहा, मैं रात को 10 या 10:30 बजे तक सो जाता हूं, उसके बाद मैं जागते हुए मिलना मुश्किल हूं। इसीलिए अजय देवगन मजाक में कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में दो 'दूधवाले' हैं एक अक्षय कुमार और दूसरे सुनील शेट्टी और हां, ये बात सही है, हम दोनों ही रात में जल्दी सोते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं।

नातिन होने के बाद सुनील शेट्टी ने किया अपनी लाइफस्टाइल में यह बदलाव

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, जब से मेरी नातिन इवारा हुई है, तब से मैंने अपनी नातिन के लिए अपनी वर्कआउट ट्रेनिंग का समय और तरीका बदल दिया है। पहले, मैं भारी वजन से ट्रेनिंग करता था। अब मैं मोबिलिटी (गतिशीलता) पर ध्यान देता हूं, क्योंकि एज काफी बढ़ रही है। इसलिए मैं इस तरह से वर्कआउट करता हूं, जिससे ये परेशानियां न हों और मैं अपनी नातिन को आराम से उठा सकूं । ' आपको बता दें सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 24 मार्च, 2025 को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम इवारा है। इवारा का मतलब 'भगवान का उपहार' होता है।

सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट

सुनील शेट्टी को आखिरी बार फिल्म केसरी वीर में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं सुनील की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो वो जल्द ही वेलकम टू द जंगल और सन ऑफ सरदार 2, जैसी फिल्मों से तहलका मचाने वाले हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO