ये राम का देश है...अजय देवगन की Raid 2 के 12 नए धांसू डायलॉग

Published : May 01, 2025, 01:28 PM ISTUpdated : May 01, 2025, 01:42 PM IST

अजय देवगन की फिल्म Raid 2 की ना केवल कहानी दिलचस्प है, बल्कि इसमें डायलॉग्स का भी शानदार ताना-बाना बुना गया है। इसकी बानगी आप ट्रेलर में देख चुके थे। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद हम आपके लिए लाए हैं इसके 12 नए धांसू डायलॉग्स...

PREV
112

1. डेमोक्रेसी ने दिमाग खराब कर दिया है इन सरकारी अधिकारियों का ...इक्कीस तोपों की सलामी लेने का शौक पैदा हो गया है... तो ठीक है कर देते हैं शौक पूरा।

212

2. राजा को पकड़ने के लिए हमेशा हमले की जरूरत नहीं...सुरंग के बाहर खड़े रहो …भगोड़ा राजा अपने आप हाथ आ जाएगा।

312

3. ईमानदारी की शपथ जिस मुंह से लेते हैं, उस मुंह से रिश्वत मांगना शोभा नहीं देता... ।

412

4. बहुत लंबा खेलोगे गिरधारी... क्योंकि तुम में चाटने की कला है।

512

5. हमारी नैतिकता की किताब मे डोनेशन का दूसरा नाम रिश्वत है, जिससे हमे सख्त नफरत है।

612

6. अच्छे लोगों की यही बात अच्छी होती है कि उन्हे पीतल मे भी सोना नज़र आता है।

712

7. मक्खन लगाने वाले हाथों मे छुरी ज़रूर होती है।

812

8. राजनीति मे ऐसे वकील हथियार होते हैं… हमारे खिलाफ उठे, उससे पहले हथियार की धार कम कर देनी चाहिए।

912

9. मेरी जेब कुछ दिन भारी नहीं होती तो मेरा मन ईमानदार बनने करने लगता है।

1012

10. जब खुद बर्बाद हो चुके हों तो दूसरे की बर्बादी देखने मे बड़ा मजा आता है।

1112

11. ये राम का देश है... यहां ना रावण बचता है, ना दुशासन।

1212

12. ईमानदार हूं... मुफ्त की तो चाय भी नहीं पीता।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories