Published : May 01, 2025, 01:28 PM ISTUpdated : May 01, 2025, 01:42 PM IST
अजय देवगन की फिल्म Raid 2 की ना केवल कहानी दिलचस्प है, बल्कि इसमें डायलॉग्स का भी शानदार ताना-बाना बुना गया है। इसकी बानगी आप ट्रेलर में देख चुके थे। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद हम आपके लिए लाए हैं इसके 12 नए धांसू डायलॉग्स...