
Ajay Devgn Son Yug Voice For Karate Kid: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन सुनने को मिलता है कि किसी ना किसी स्टार किड ने एंट्री कर ली है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब अजय देवगन (Ajay Devgn)के बेटे युग ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है। हालांकि, युग एक्टिंग नहीं करेंगे बल्कि अपनी आवाज से कमाल दिखाएंगे। बता दें कि सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने अजय और उनके बेटे युग को लेकर एक हॉलीवुड फ्रैंचाइज के लिए पहली बार साथ काम किया है। दोनों ने कराटे किड:लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है, जो 30 मई को भारत के सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड फ्रैंचाइज फिल्म कराटे किड:लीजेंड्स के लिए अजय देवगन ने जैकी चैन द्वारा निभाए गए किरदार मिस्टर हान को आवाज दी है। वहीं, युग ने ली फोंग को अपनी आवाज दी है। ली फोंग का रोल बेन वांग ने निभाया है। बता दें कि अजय का किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए यह पहला वॉयसओवर है। वहीं, बात अजय के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की रिलीज को 14 दिन हो गए हैं। मूवी ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 129.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि रेड 2, 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है, जिसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। हालांकि, इसी साल आई उनकी फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस मूवी से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया था।
बात अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनकी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं। वे निर्देशक लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि रेड 2 के बाद बड़े पर्दे पर इसी फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वे सर ऑफ सरदार 2, धमाल 4, शैतान 2, दृश्यम 3, रेंजर, गोलामाल 5, सिंघम 4 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।