बवाल है अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में, BOX OFFICE पर होगी SRK- सलमान से जबरदस्त भिड़ंत

Published : Mar 29, 2023, 07:04 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे है। इसके अलावा अजय की 10 और अपकमिंग फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाएंगी। नीचे पढ़ें डिटेल…

PREV
110

आपको बता दें कि अजय देवगन की आने वाले समय में करीब 10 फिल्में रिलीज होगी। इसमें से कुछ की शूटिंग पूरी हो गई है और कुछ की जारी है। इनमें से कुछ फिल्में इसी साल और कुछ अगले साल रिलीज होगी। इन फिल्मों के जरिए अजय बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार से टक्कर लेते नजर आएंगे।

210

अजय देवगन की पहली फिल्म भोला, जोकि साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है, 31 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ तब्बू लीड रोल में है। इसे अजय ने खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है।

310

अजय देवगन डायरेक्टर नीजर पांडे की फिल्म औरों में कहां थम था में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू लीज रोल में हैं। ये थ्रीलर रोमांटिक फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

410

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन एक बार फिर नजर आएंगे। रोहित, अजय लेकर फिल्म सिंघम 3 बना रहे है। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और इसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी। फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से टकराएंगी।

510

रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की पांचवीं फिल्म गोलमाल 5 पर भी काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार कुछ खास होगा। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। यह फिल्म बाकी पार्ट्स की तरह मल्टी स्टारर होगी।

610

इसी साल जून में शाहरुख खान की फिल्म जवान को टक्कर देने अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हो रही है। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स बायोपिक है। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि लीड रोल में हैं।

710

नीरज पांडे की फिल्म चाणक्य में अजय देवगन खास रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा अजय डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म राजनीति के सीक्वल में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

810

सामने आ ही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल में भी नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा नहीं की है। यह एक बिग बजट फिल्म है।

910

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। अब कहा जा रहा है कि इसके तीसरे पार्ट पर भी काम किया जा रहा है। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट एक साथ रिलीज किया जाएगा।

1010

अजय देवगन इस साल मई में रिलीज हो रही डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म साढ़े साती में भी नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और इलियाना डीक्रूज लीड रोल में है। यह एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी हैं।

ये भी पढ़ें...

XXX Star आभा पॉल का सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, PHOTOS

2 बेटियों की मां ने फिल्मों में कदम रखते ही दिए थे बोल्ड सीन्स, फिर भी हुई FLOP, अब है गुमनाम

FLOP अक्षय खन्ना का BOX OFFICE पर महा डिजास्टर करियर

Recommended Stories