De De Pyaar De 2 Day 9: अजय देवगन की फिल्म की बढ़ी कमाई, 100Cr से बस इतनी दूर

Published : Nov 23, 2025, 12:25 PM IST

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज को 9 दिन पूरे हो रहे हैं। इन 9 दिनों में फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डायरेक्टर अंशुल शर्मा की इस फिल्म का अब 9वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो चौंकाने वाला है।

PREV
16
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 इसी महीने की 14 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला, फिर धीरे-धीरे इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली।

26
फिल्म दे दे प्यार दे 2 की कमाई

फिल्म दे दे प्यार दे 2 की 9वें दिन का कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया। बाकी दिनों के मुकाबले में 9वें दिन कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें... अजय देवगन ने 9 रीमेक मूवीज में किया काम, 6 हुई डिजास्टर- एक का आएगा 5वां पार्ट

36
फिल्म दे दे प्यार दे 2 का कलेक्शन

फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने ओपनिंग डे पर 8.75 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन मूवी ने 13.75 करोड़ का कारोबार किया। पहले सोमवार फिल्म ने 4.25 करोड़ कमाए। पहले वीकेंड फिल्म की कमाई 51.1 करोड़ थी।

46
फिल्म दे दे प्यार दे 2 की टोटल कमाई

फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 57.35 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म का इंडियन में ग्रास कलेक्शन 68.50 करोड़ तक पहुंच गया है। 

56
फिल्म दे दे प्यार दे 2 वर्ल्डवाइड कमाई

फिल्म दे दे प्यार दे 2 की वर्ल्डवाइल्ड बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बात करें तो इसने 87 करोड़ कमाए लिए है। इस आंकड़े को देखकर कहा जा रहा है कि ये जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। फिल्म का ओवरसीस कलेक्शन 18.50 करोड़ है।

66
फिल्म दे दे प्यार दे 2 का बजट

डायरेक्टर अंशुल शर्मा की फिल्म दे दे प्यार दे 2 का बजट 100 करोड़ का लगभग है। फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता, मिजन जाफरी आदि हैं।

ये भी पढ़ें... नागा चैतन्य की 10 कमाऊ फिल्में, सबसे ज्यादा कमाने वाली महाडिजास्टर-100 करोड़ी भी एक

Read more Photos on

Recommended Stories