Maidaan: नहीं मिल रहे दर्शक, शो खाली, अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस पर पत्ता साफ

Film Maidaan Box Office Collection Day 6. अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर अब चारों खाने चित होती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें अब फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हो रही है। मूवी के छठें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं।

 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 17, 2024 12:09 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान (Maidaan) सालों से रिलीज का इंतजार कर रही थी और अब जब रिलीज हुई, तो इसकी बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता नजर आ रही है। डायरेक्टर अमित शर्मा की फिल्म मैदान के छठें दिन का कलेक्शन सामने आया है, जो वाकई चौंकाने वाला है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो मैदान ने 1.65 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की टोटल कमाई अभी तक 25 करोड़ तक पहुंच पाई है। बता दें कि पेड प्रीव्यू के लिए मैदान के 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था। हालांकि, इसकी रिलीज डेट 11 अप्रैल ही मानी जा रही है।

खाली जा रहे अजय देवगन की मैदान के शो

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म मैदान को अब दर्शक भी नसीब नहीं हो रहे हैं। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि कई सिटीज में फिल्म के शोज खाली जा रहे हैं। बता दें कि मैदान ने पहले दिन 4.5 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 2.75 करोड़ रहा। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ी और इसने 5.75 करोड़ कमाए। छुट्टी वाले दिन यानी रविवार को 6.4 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद गिरावट देखने को मिली। सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ और 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया।

60 करोड़ के बजट में बनी है मैदान

खबरों की मानें तो डायरेक्टर अमित शर्मा ने फिल्म मैदान को 60 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर है। बता दें कि फिल्म 2019 से रिलीज का इंतजार कर रही है और अब जाकर रिलीज हुई। रिलीज से पहले फिल्म कई बार लीगल पचड़े में भी पड़ी। मेकर्स पर कहानी चोरी तक करने के आरोप लगाए गए। आपको बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जो इंडिया में फुटबॉल के गोल्डन एरा को दिखाती है। फिल्म में अजय देवनगन के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि और गजराज राव है।

ये भी पढ़ें...

ये हैं RAMAYAN के राम अरुण गोविल की रियल लाइफ सीता, रही चुकी है हीरोइन

न मन्नत न जलसा इस एक्टर का बंगला है सबसे बड़ा, 800 Cr कीमत, 150 कमरें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!