
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स की मोस्ट अवेडेट फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again ) से एक के बाद एक स्टारकास्ट के लुक सामने आ रहे है। वहीं, अब इसी फिल्म से करीना कपूर (Kareena Kapoor) का लुक रिवील किया गया है। करीना के रिवील हुए लुक में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में गन है, माथे पर चोट का निशान और आंखों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। उनके पीछे पुलिस फोर्स भी दिखाई दे रही है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर करीना का लुक शेयर करते हुए लिखा- अवनी बाजीराव सिंघम की वापसी..खतरा अपने जोखिम पर उठाए। #SinghamAgain @kareenakapoorkhan.रणवीर सिंह ने भी करीना का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- खूंखार, जिस पर नजरें ठहर जाए वो करीना कपूर अवनी के रोल में।
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन
सिंघम, सिंघम रिटर्न के बाद रोहित शेट्टी अब अगली फिल्म सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं, जिसकी लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट है। इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर है। सुनने में तो यह भी आया है कि फिल्म अर्जुन कपूर और विक्की कौशल भी हैं, हालांकि, अभी तक उनके फिल्म में होने की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी की इस बिग बजट फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। फिल्म का बजट करीब 200-250 करोड़ है।
करीना कपूर का लुक देख लोगों ने किए कमेंट्स
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से एक के बाद एक स्टारकास्ट का लुक रिवील होने पर लोग हैरान। फिल्म की स्टारकास्ट को देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- अरे यूनिवर्स बने रहे हो या फिर भंडारा हो रहा है। एक के बाद एक आते ही जा रहे हैं। एक बोला- सबका कैमियो तो पहले ही रिवील कर दिया, अब बचा क्या है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- ये फिल्म है या प्रधानमंत्री रोजगार योजना। एक ने मजाक में लिखा- कहीं अगली एंट्री मेरे ना हो जाए इस फिल्म में। एक अन्य ने लिखा- मैं दीपिका पादुकोण और करीना कपूर को साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। एक ने लिखा- बेबो इस बार तुम धूम मचओगी, मुझे यकीन हो।
ये भी पढ़ें...
कुछ इस तरह होगी Tiger 3 में सलमान खान की एंट्री, मचा देंगे हाहाकार
SHOCKING: सलमान खान की किसी भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर नहीं कमाए 50 Cr