
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में दिवाली पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। खास बात तो यह थी कि इस पार्टी में सलमान खान और ऐश्वर्या राय भी पहुंचे थे। अब इस पार्टी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पार्टी से जाते वक्त सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे के गले लगे थे।
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
इस वायरल फोटो में सलमान खान पिंक सलवार सूट में एक महिला को गले लगाए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसमें उसका चेहरा क्लियर नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उस महिला के कपड़े एक-दम ऐश्वर्या के जैसे हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि पार्टी में जैसे ही सलमान खान पहुंचे वैसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन वहां से निकल गईं। हालांकि, अब इस फोटो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां एक शख्स ने लिखा, 'क्या इन दोनों के बीच सब ठीक हो गया।' वहीं कुछ का कहना है कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया, तो जल्द ही 'हम दिल दे चुके सनम 2' बनना चाहिए।
हालांकि इस फोटो के वायरल होने के बाद इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोटो में नजर आ रही लड़की ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं, बल्कि सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली हैं, जो उस पार्टी में उस दिन मौजूद थीं।
साल 2002 में हुआ था सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप
आपको बता दें सलमान और ऐश्वर्या रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उसके बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। इस शादी से उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है, लेकिन सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की है। जहां ऐश्वर्या और सलमान एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं, वहीं अभिषेक का सलमान के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है।
और पढ़ें..
सुष्मिता सेन का हुआ रोहमन शॉल से पैचअप! इस अंदाज में 16 साल छोटे एक्स बॉयफ्रेंड के साथ आईं नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।