KBC 15: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल पर अटके 9 में से 8 कंटेस्टेंट, सिर्फ एक दे पाया सही जवाब

'कौन बनेगा करोड़पति' के 7 नवम्बर के एपिसोड में ऐसा मौका आया, जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का जवाब सिर्फ एक कंटेस्टेंट ही दे पाया। सवाल इतना कठिन नहीं था, लेकिन जवाब देने में 9 में से 8 कंटेस्टेंट के पसीने छूट गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन में मंगलवार रात अजब वाकया देखने को मिला। ऐसा रेयर ही होता है, जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में ज्यादातर कंटेस्टेंट सही जवाब ना दे पाएं। लेकिन मंगलवार यानी 7 नवम्बर के एपिसोड में ऐसा ही हुआ। एपिसोड के दूसरे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट वाला सवाल जब आया तो 9 में से 8 कंटेस्टेंट इसका जवाब नहीं दे सके। सिर्फ एक कंटेस्टेंट ने सही जवाब दिया और हॉट सीट तक पहुंच गया।

यह था 'KBC 15' में पूछा गया फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जो सवाल पूछा, वह था:- इन स्थानों के नाम द्वारा दर्शाए गए संख्या के संदर्भ में इनको एक बढ़ते क्रम में लगाएं। A. छत्तीसगढ़ B. पंजाब C. लक्षदीप D. उनाकोटी।

सवाल का जवाब और सही क्रम इस प्रकार है: B.पंजाब A.छत्तीसगढ़ C. लक्षदीप D. उनाकोटी।

किसने दिया फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब सिर्फ विश्वनाथ आत्माराम कोली ने दिया, जो मुंबई महाराष्ट्र से 'KBC 15' में पहुंचे हैं। उन्होंने 10.37 सेकंड्स में यह जवाब दिया। बाकी 8 कंटेस्टेंट अजय कल्याण केदार, अमित टंडन, लोपा मुद्रा भट्टाचार्य, सुदर्शन सिंह, वैशाली कृष्ण काशिद, मनीषा मिश्रा, अभिषेक प्रतीक और प्रीति भाटी इस सवाल का जवाब नहीं दे सके।

फिशर मैन हैं विश्नाथ आत्माराम कोली

केबीसी 15 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचे विश्वनाथ आत्माराम कोली फिशर मैन यानी कि मछली पकड़ने वाले हैं। वे समुद्र से मछलियां पकड़ते हैं और उनका व्यापार करते हैं। उनके मुताबिक़, यह उनका पुस्तैनी धंधा है। 

मंगलवार का खेल ख़त्म होने तक विश्वनाथ आत्माराम कोली 8 सवालों का जवाब देकर 80 हजार रुपए जीत चुके हैं। वे बुधवार को रोल-ओवर कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे।

और पढ़ें…

KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने क्यों की चप्पल की चर्चा?

इंदिरा गांधी से सरदार पटेल तक, सैम बहादुर के ट्रेलर में दिखे ये किरदार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना