सुनील शेट्टी ने दिया 'सन ऑफ सरदार 2' का पहला रिव्यू, जानें कैसी है फिल्म

Published : Aug 01, 2025, 08:06 AM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 08:15 AM IST
Son Of Sardaar 2

सार

सुनील शेट्टी ने 'सन ऑफ सरदार 2' की खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने अजय देवगन के कॉमिक टाइमिंग की सराहना करते हुए इसे फैमिली एंटरटेनमेंट बताया। ऐसे में फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Suniel Shetty Give First Review Of Son Of Sardaar 2. अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के रिव्यू का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर सुनील शेट्टी ने अजय देवगन के अपकमिंग कॉमेडी सीक्वल का पहला रिव्यू दे दिया। साथ ही उन्होंने अजय की तारीफ करते हुए बताया है कि ये फिल्म उनकी एनर्जी और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से भरपूर है।

सुनील शेट्टी को कैसी लगी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'

सुनील ने अजय और बेटे अहान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया की सभी जगहों में से, लंदन ही वो जगह है जहां से पागलपन फैलता है! जस्सी यानी अजय और अहान के साथ सन ऑफ सरदार 2 देखी। इस फिल्म को देखकर हंसी रुकी ही नहीं, फिल्म में एजे बहुत मजेदार हैं। अहान और मैं साथ में हंसे। आज के समय में ऐसी फिल्में कहां आती हैं, जिसमें पीढ़ियां एक साथ बैठकर हंसती हों! एजे, केवल आप ही इस लेवल के पागलपन को इतने स्वैग के साथ दिखा सकते हैं।’

 

ये भी पढ़ें..

Saiyaara Day 14: सैयारा के दो हफ्ते पूरे, जुलाई के आखिरी दिन कूटे इतने करोड़

'सन ऑफ सरदार 2' का हुआ इस फिल्म से क्लैश

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।यह साल 2012 की हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 'धड़क 2' से क्लैश होने वाला है। ऐसे में देखना खास होगा कि लोग इसे कितना प्यार देते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border वाले साल की 10 कमाऊ फिल्में, सनी देओल का धमाका-5 सुपरस्टार को दी पटखनी
Dhurandhar 2 Teaser कितने मिनट का होगा? फिल्म के टाइटल, CBFC सर्टिफिकेट का भी हुआ खुलासा