Published : Jul 29, 2025, 01:06 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 01:25 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क.अजय देवगन की फिल्म 'विजयपथ' की रिलीज को 31 साल हो गए हैं। 29 जुलाई 1994 को आई इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू लीड रोल में थीं। क्या आप जानते हैं कि एक हीरोइन की फिल्म की शूटिंग के बीच मौत हो गई थी। पढ़ें फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट्स...
'विजयपथ' की कहानी महाभारत पर बेस्ड थी। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर फारुक सिद्दीकी ने एक बातचीत में यह दावा किया था। उनकी मानें तो अजय देवगन का कैरेक्टर स्कैच महाभारत के हीरो कर्ण से प्रेरित था, जो अपराजित योद्धा थे। जिन्हें कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा था कि कर्ण दुनिया जीतने के लिए ही पैदा हुए थे और उनकी फिल्म की सेंट्रल थीम यही थी।
25
पहले दिव्या भारती थीं 'विजयपथ' की लीड एक्ट्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिव्या भारती को 'विजयपथ' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया था। हालांकि, उनकी असमय मौत हो गई और उनकी जगह तब्बू ने ली। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दिव्या भारती ने 'विजयपथ' के लिए 20 फीसदी शूटिंग कर ली थी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स ये दावा भी करती हैं कि शूटिंग शुरू होने से पहले ही दिव्या दुनिया को अलविदा कह गई थीं। 5 अप्रैल 1993 को मुंबई में अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरकर 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।
35
'विजयपथ' से करिश्मा कपूर को निकाला! रवीना टंडन हुईं रिप्लेस
IMDB ट्रिविया के मुताबिक़, करिश्मा कपूर को 'विजयपथ' में कास्ट किया गया और फिर फिल्म से निकाल दिया गया था। हालांकि, इसकी अधिकारिक तौर पर जानकारी कहीं नहीं मिलती है। दूसरी ओर रवीना टंडन यह बात खुद एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें पॉलिटिक्स और गुटबाजी के चलते 'विजयपथ' में तब्बू से रिप्लेस किया गया था। उन्होंने लहरें रेट्रो से हुई एक बातचीत में कहा था, "मैंने विजयपथ साइन की थी। लेकिन ये मेरे हाथ से निकल गई।"
'विजयपथ' के लिए साउथ सेंसेशन सिल्क स्मिता पर गाना 'कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी, एक ओवर भी मैं खेल पाई नहीं' फिल्माया गया था। फिल्म के ट्रेलर में भी गाने को शामिल किया गया था। लेकिन बाद में सेंसर बोर्ड ने इस गाने को वल्गर बताया और इसे फिल्म में शामिल करने की इजाज़त नहीं दी। फाइनली मेकर्स को यह गाना फिल्म से हटाना पड़ा।
55
बॉक्स ऑफिस पर कैसा था 'विजयपथ' का हाल?
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो 'विजयपथ' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बताया जाता है कि इसका बजट लगभग 2.75 करोड़ रुपए था, जबकि भारत में इसकी नेट कमाई करीब 6.45 करोड़ रुपए हुई थी। दुनियाभर में इसने 11.53 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 11.41 करोड़ रुपए था।