नाग-नागिन पर बनी 8 सबसे बेहतरीन फ़िल्में, जानिए IMDB रेटिंग और OTT पर कहां देखें?

Published : Jul 29, 2025, 11:36 AM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 12:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में नाग पंचमी धूमधाम से मनाई जा रही है। बॉलीवुड की कहानियों में नाग- नागिन हमेशा केंद्र में रहे हैं। कई फ़िल्में बन चुकीं, जिनमें इन्हें मुख्य पात्र के रूप में दिखाया गया है। नज़र डालिए ऐसी ही टॉप 8 फिल्मों पर…

PREV
18
1. नागिन (1954)

IMDB रेटिंग : 6.8/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : यूट्यूब

नंदलाल, जसवंतलाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रदीप कुमार और वैजयंतीवाला की मुख्य भूमिका थी। बताया जाता है कि नागिन 1954 की सबसे कमाऊ फिल्म थी।

28
2. नगीना (1986)

IMDB रेटिंग : 6.8/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो, यूट्यूब

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी की अहम् भूमिका थी। फिल्म का निर्देशन हर्मेश मल्होत्रा ने किया था। 'कर्मा' के बाद यह 1986 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी।

38
3.नागिन (1976)

IMDB रेटिंग : 6.1/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो, यूट्यूब

राजकुमार कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुनील दत्त, रीना रॉय, फ़िरोज़ खान और जीतेंद्र जैसे कलाकार नज़र आए थे। यह ना सिर्फ ब्लॉकबस्टर थी, बल्कि 1976 की सबसे कमाऊ फिल्म भी थी।

48
4.निगाहें : नगीना पार्ट 2 (1989)

IMDB रेटिंग : 5.1/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : यूट्यूब

हर्मेश मल्होत्रा ने फिल्म का डायरेक्शन किया था और सनी देओल, श्रीदेवी और अनुपम खेर जैसे कलाकार इसमें दिखे थे। फिल्म पहले पार्ट नगीना सा कमाल नहीं दिखा सकी थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

58
5.दूध का कर्ज (1990)

IMDB रेटिंग : 4.7/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो, यूट्यूब

जैकी श्रॉफ, नीलम, अरुणा ईरानी और अमरीश पुरी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन अशोक गायकवाड़ ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन एवरेज रहा था।

68
6.नाग मणि (1991)

IMDB रेटिंग : 4.5/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो, यूट्यूब

इस फिल्म में राकेश बेदी, डोनाल्ड बर्मन, गजेन्द्र चौहान और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार नज़र आए थे।फिल्म का निर्देशन वी. मेनन ने किया था। फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

78
7.शेषनाग (1990)

IMDB रेटिंग : 4.1/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : Zee5

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। के आर रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जीतेंद्र, रेखा, ऋषि कपूर और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकार नज़र आए थे।

88
8.तुम मेरे हो (1990)

IMDB रेटिंग : 3.9/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : यूट्यूब

ताहिर हुसैन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। आमिर खान, जूही चावला, अजीत वाचानी, सुधीर पांडे और कल्पना अय्यर जैसे कलाकार इसमें नज़र आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories