क्यों चर्चा में है Ajay Devgn-काजोल का बेटा, क्या करता है-कहां पढ़ता है? जानें

Published : May 15, 2025, 03:08 PM IST

Ajay Devgn-Kajol Son Yug: मनोरंजन जगत में एक और स्टार किड की एंट्री हो गई हैं। ये स्टार किड और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन और काजोल का बेटा युग देवगन है। युग क्या करते हैं, कितने साल के है और कौन सी क्लास में पढ़ते हैं, आइए जानते हैं …

PREV
16

अजय देवगन और काजोल के बेटा युग देवगन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है। हालांकि, वे एक्टिंग नहीं करेंगे बल्कि आवाज का जादू चलाएंगे।

26

दरअसल, अजय देवगन के बेटे युग ने हॉलीवुड मूवी कराटे किड:लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है। ये फिल्म 30 मई को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इसमें युग के साथ अजय की आवाज भी सुनने को मिलेगी।

36

खबरों की मानें तो हॉलीवुड फ्रैंचाइज फिल्म कराटे किड:लीजेंड्स के लिए अजय देवगन ने जैकी चैन के किरदार मिस्टर हान को अपनी आवाज दी है। वहीं, युग ने ली फोंग को अपनी आवाज दी, जिसका रोल बेन वांग ने निभाया है।

46

आपको बता दें कि अजय देवगन का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है। वैसे, वे इन दिनों अपनी फिल्म रेड 2 को लेकर भी लाइमलाइट में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं।

56

आपको बता दें कि युग देवगन अभी 14 साल के हैं। खबरों की मानें तो युग 9 या 10वीं क्लास में पढ़ते हैं। बताया जाता है कि वे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं।

66

युग देवगन की स्कूल की फीस के बारे में बात करें तो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस 1400 रुपए महीना है। इस हिसाब से सालभर का 70 हजार रुपए फीस। वहीं, IGCSE के स्टूडेंट की फीस 49000 रुपए महीना है, जो सालाना करीब 6 लाख रुपए है।

Read more Photos on

Recommended Stories