अक्षय कुमार की मूवी से नहीं होगा अजय देवगन की Maidan का क्लैश, फंसी कानूनी पचड़े में

Published : Mar 20, 2024, 02:20 PM IST
Ajay Devgn Maidan Postpone Again

सार

Ajay Devgn Maidan Postpone Again. सालों से रिलीज का इंतजार कर रही अजय देवगन की मैदान 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म अब तय समय पर रिलीज नहीं होगी। इसकी वजह से प्रोड्यूसर बोनी कपूर का लीगल मामले में फंसना।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें से उनकी एक फिल्म मैदान (Maidan) भी है, जो लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही है। हाल ही में अजय ने घोषणा की थी कि फिल्म इसी साल ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो मैदान की रिलीज एक बार फिर अटक गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैदान रिलीज से पहले मुसीबत में फंस गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत 1 करोड़ रुपए न लौटाने को लेकर है।

मैदान के प्रोड्यूसर बोनी कपूर पर आरोप

अजय देवगन की फिल्म मैदान के प्रोड्यूसर बोनी कपूर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है, जिसकी वजह से मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो निनाद नयामपल्ली नाम के शख्स ने बोनी के खिलाफ शिकायत की है। बता दें कि निनाद एक कैमरा वेन्डर हैं, जो कैमरे से जुड़ी चीजें फिल्ममेकर्स को प्रोवाइड करवाते हैं। बोनी के साथ-साथ निनाद ने फिल्म के दूसरे प्रोड्यूसर के खिलाफ भी शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने मुंबई सिविल कोर्ट से अपील की है कि मैदान की रिलीज पर तब तक रोक लगाई जाए जब तक मेकर्स उनकी रकम नहीं लौटाते।

अक्षय कुमार की फिल्म से होती मैदान की टक्कर

आपको बता दें कि अगर अजय देवगन की फिल्म मैदान तय समय पर रिलीज होती तो उसकी भिड़त अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से होती। अक्षय की फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल पहले से ही तय थी। 350 करोड़ के बजट वाली अक्षय की फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है। फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, आलिया एफ, सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। फिल्म में विलेन का रोल साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन निभा रहे हैं। वहीं, अजय की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन है, जो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं।

ये भी पढ़ें...

हनीमून पर देवों के देव महादेव की पार्वती, पति संग हुई रोमांटिक, PHOTOS

कौन है सिर्फ 1 फिल्म में काम करने वाली SRK की ये हीरोइन, जिसके पति के पास अरबों की दौलत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी