Shaktimaan: रणवीर सिंह के बाद मुकेश खन्ना के निशाने पर 4 STARS, बोले- सुपरहीरो लायक नहीं चेहरा

Mukesh Khanna Target Bollywood Stars. टीवी शो शक्तिमान पर फिल्म बनाने की बात चल रही है। कहा गया था कि इसमें रणवीर सिंह शक्तिमान बनेंगे, लेकिन असली शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना को यह बात पसंद नहीं आई। अब उन्होंने अन्य स्टार्स पर भी निशाना साधा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो शक्तिमान (Shaktimaan) पर फिल्म बनाने की चर्चा काफी समय से हो रही है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। वहीं, हाल ही में यह अफवाह उड़ी थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं। वहीं, टीवी शो में सुपरहीरो की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने तुरंत इस रोल के लिए रणवीर के नाम को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं अब उन्होंने दावा किया है कि कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स भी इस भूमिका में फिट नहीं बैठते हैं। वह किन सेलेब्स के बारे में बात कर रहे हैं, आइए जानते हैं।

मुकेश खन्ना ने रखी अपनी बात

Latest Videos

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बात की। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की कास्टिंग की अफवाहें सामने आई हैं। डिजिटल कमेंट्री नामक एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में ओरिजनल शक्तिमान यानी ​​मुकेश खन्ना ने दावा किया कि ऐसे अन्य एक्टर्स भी हैं जिनके बारे में अफवाह है कि उन्हें सुपरहीरो के रूप में कास्ट किया जाएगा। खन्ना का कहना है कि एक फिक्स इमेज वाला कोई भी एक्टर इस काम के लिए फिट नहीं है। उनका दावा है कि न तो शाहरुख खान न ही अजय देवगन या अक्षय कुमार या टाइगर श्रॉफ शक्तिमान बन सकते हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स के पास नहीं शक्तिमान जैसा चेहरा

मुकेश खन्ना का तर्क देते हुए कहा कि इन बॉलीवुड सेलेब्स के पास शक्तिमान जैसा चेहरा नहीं है। और ऐसा इसलिए क्योंकि इंडस्ट्री में उनकी एक खास तरह की इमेज है। जब पूछा गया कि शक्तिमान की भूमिका कौन निभा सकता है तो उन्होंने कहा कि शक्तिमान ऐसा होना चाहिए जो बच्चों को सिखा सके। उनका मानना ​​है कि सुपरहीरो की भूमिका एक नए व्यक्ति को निभानी चाहिए।

Shaktimaan की मेकिंग

मुकेश खन्ना ने शेयर किया कि टीवी शो के हिट होने के बाद वे कैरेक्टर के इर्द-गिर्द एक नया शो बनाने के लिए एक टीवी चैनल के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह सफल नहीं हो सका। रिपोर्ट्स की मानें तो कहानी अभी भी डेवलपमेंट फेज में है क्योंकि मुकेश ने बताया कि अधिकारों पर बातचीत अभी भी जारी है। उन्होंने आगे कहा कि शक्तिमान एवेंजर्स या सिर्फ किसी अन्य सुपरहीरो की तरह नहीं है बल्कि यह हमारी पौराणिक कथा है।

ये भी पढ़ें...

एल्विश यादव के पेरेंट्स ने खोली बेटे की रईसी की पोल, किए शॉकिंग खुलासे

2024 की 9 फिल्में BOX OFFICE पर गिरी औंधे मुंह, एक तो 1Cr नहीं कमा पाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result