
एंटरटेनमेंट डेस्क. सालों से सुनने मिल रहा है कि बॉलीवुड में अश्वत्थामा (Ashwatthama) पर फिल्म बनाने की प्लानिंग चल रही है। इसी बीच अच्छी खबर सामने आई है और सालों से अटकी पड़ी फिल्म अश्वत्थामा अब बनने जा रही है। प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज (Ashwatthama The Saga Continues) की घोषणा की है। फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लीड रोल प्ले करेंगे। आपको बता दें कि पहले यह फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) करने वाले थे। ऐसा माना जा है कि यह एक सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म के निर्देशक सचिन रवि हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
अश्वत्थामा डायस्टोपियन थ्रिलर फिल्म
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अश्वत्थामा आधुनिक युग की कहानी है। यह एक हाई-ऑक्टेन, एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें अश्वत्थामा को प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ लड़ते हुए देखेंगे। आपको बता दें कि अश्वत्थामा, पांडवों और कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे। शानदार योद्धा, जिन्हें कई अस्त्रों की जानकारी थी। वो माथे पर एक मणि के साथ पैदा हुए थे, जो उनकी रक्षा करती थी। पौराणिक कथाओं की मानें तो अश्वत्थामा को भगवान कृष्ण ने अनंत काल तक धरती पर भटकने का श्राप दे दिया था। फिल्म इसी कहानी पर आधारित है, लेकिन इसे मॉर्डन स्टाइल में पेश किया जाएगा। फिल्म 2026 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विक्की कौशल की द इम्मोर्टल अश्वत्थामा
आपको बता दें कि उरी के डायरेक्टर आदित्य धर और विक्की कौशल द इम्मोर्टल अश्वत्थामा नाम की फिल्म पर साथ काम करने वाले थे। फिल्म से जुड़े दो पोस्टर्स भी जारी कर इसकी घोषणा की गई थी। कहा जाता है कि आदित्य ने इसके लिए 4 साल तक रिसर्च भी की। विक्की कौशल ने भी अपने रोल को लेकर लंबे समय तक ट्रेनिंग ली थी। हालांकि, सारी तैयारियां होने के बाद प्रोड्यूसर ने हाथ पीछे खींच लिए और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
ये भी पढ़ें...
2024 की 9 फिल्में BOX OFFICE पर गिरी औंधे मुंह, एक तो 1Cr नहीं कमा पाई
साउथ के 4 सुपरस्टार्स के बीच फंसे अजय देवगन, BO पर ऐसे बिगड़ेगा खेल