Bhool Bhulaiyaa 3 : तृप्ति डिमरी के बाद माधुरी दीक्षित की एंट्री ! Anees Bazmee ने दी अपडेट

Madhuri Dixit entry after Trupti Dimri in Bhool Bhulaiyaa 3: भूल - भुलैया में माधुरी दीक्षित की एंट्री पर  फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने अपडेट शेयर की है।   इस बारे में पूछे गए सवाल पर वह कहते हैं, “जो भी होने वाला है, हम ऐलान करेंगे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Madhuri Dixit entry after Trupti Dimri in Bhool Bhulaiyaa 3 । भूल भुलैया 3 ( Bhool Bhulaiyaa 3) में बड़े स्टारों की एंट्री हो रही है। तृप्ति डिमरी के बाद विद्या बालन भी स्टार कास्ट में शामिल हो चुकी हैं। अब अफवाह है कि माधुरी दीक्षित नेने को भी फिल्म के लिए साइन किया गया है। 

भूल-भुलैया 3 के डायरेक्ट अनीस बज़मी ने दी अपडेट

Latest Videos

फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज़्मी से इस बारे में पूछे गए सवाल पर वह कहते हैं, “जो भी होने वाला है, हम ऐलान करेंगे । तृप्ति और विद्या के नामों का ऐलान हो चुका है, और भी बहुत कुछ बाकी है। कुछ कॉन्ट्रेक्ट पर साइन हो रहे हैं और कुछ पर बातचीत अभी भी जारी है। हम जल्द ही इसका ऐलान करेंगे।इस समय अनीस बज्मी पैर की सर्जरी हुई है। वे फिलहाल व्हीलचेयर पर हैं । लेकिन भूल भुलैया की प्रोग्रेस जारी है। 

चोट की वजह से नहीं रुकेगी भूल-भुलैया की शूटिंग

बज़्मी ने बताया कि ''मेरा एक पैर टूट गया है। मेरी सर्जरी के बाद बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग थी, लेकिन अभी इसमें टाइम है। लेकिन जब हम शूटिंग कर रही होती हैं तो दर्द कम होता है.' । बहरहाल व्हीलचेयर को चलाना सीख लिया है, मैं इसकी मदद से पूरे सेट पर घूम लेता हूं। हम मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं, जब मुझे कहीं चढ़ना या उतरना होता है तो मेरी मदद के लिए दो लोग होते हैं।''

बज़्मी अपने सभी एक्टर को देते क्रिएटिविटी के लिए पूरी छूट

बज़्मी ने कहा भूल-भुलैया के लिए हम सभी एक्साइटेड हैं। हम अपनी फिल्मों की शूटिंग को पिकनिक की तरह सेलीब्रेट करते है। उन्होंने कहा कि “मेरी फिल्म के सेट ऐसे ही हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरे एक्टर किसी टेंशन में काम करें। ज्यादातर टाइम डायरेक्टर यही सोचता रहता है कि 'शूट कैसा था' वह फीलिंग इस फिल्म में नहीं है। सभी कलाकार समय पर आराम से काम कर रहे हैं।”

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |