कमर में प्लास्टिक पहन बुरी फंसी शिल्पा शेट्टी, किसी ने लिए मजे किसी ने सुनाई खरीखोटी

Shilpa Shetty Trolled. मुंबई में हुए एक इवेंट में शिल्पा शेट्टी का अजीबोगरीब लुक देखने को मिला। इवेंट से उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने कमर में प्लास्टिक मास्क जैसे कुछ पहन रखा है। इसी वजह से उनका मजाक भी उड़ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था उनका ऑक्सीजन मास्क टाइप आउटफिट। और इसी वजह से लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं। बता दें कि शिल्पा ने साइड कट्स वाली ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी कर रखी थी। वैसे तो उनके आउटफिट ने फैन्स को इम्प्रेस किया लेकिन कुछ लोगों को उनकी ड्रेस पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने पूछा लिखा- कमर मैं प्लास्टिक क्यों लगाया है। बता दें कि शिल्पा ने कॉन्फीडेंस के साथ पैप्स को पोज दिए।

 

Latest Videos

 

शिल्पा शेट्टी का उड़ रहा मजाक

शिल्पा शेट्टी के आउटफिट को देखकर एक ने लिखा- हैंगर सहित ड्रेस पहन ली। एक अन्य ने कमेंट किया- सांस कैसे ले रही हो ये। एक बोला- इसकी कमर का प्लास्टिक ऑक्सीजन मास्क जैसा लग रहा है। एक ने लिखा- कुछ दिनों में अंतरिक्ष से आई हुई लगेगी ये सब। एक बोला- ऑक्सीजन का मास्क जैसा लग रहा है वो प्लास्टिक है। एक बोला- धीरे-धीरे सब उर्फी को फॉलो कर रहे हैं। एक ने मजे लेते हुए पूछा- क्या ड्रेस डिजाइनर राज कुंद्रा हैं। एक बोला- फैशन डिजास्टर, बहुत गंदा लग रहा है ये। एक ने मजाक उड़ाते हुए पूछा- पति का हेलमेट कमर में लगा लिया क्या। एक बोला- हसबैंड का मास्क गलत जगह पहन लिया है।

शिल्पा शेट्टी ने दिया था कराबा जवाब

शिल्पा शेट्टी ने अपने हालिया इंटरव्यू में उन ट्रोल्स के बारे में बात की, जो कहते हैं कि उन्होंने पैसे के लिए राज कुंद्रा से शादी की। उन्होंने बताया था कि जब वह राज के साथ शादी के बंधन में बंधी तो उन्हें गूगल के अनुसार 108वें सबसे कम उम्र या सबसे अमीर ब्रिटिश भारतीय के रूप में लिस्ट किया गया था। शिल्पा ने आगे कहा था- लेकिन मुझे लगता है कि लोग शिल्पा शेट्टी को गूगल करना भूल गए, जो उस समय बहुत अमीर थीं। मैं आज भी अमीर हूं और मैं अपने सभी इनकम टैक्स बिल और जीएसटी पे करती हूं। उन्होंने कहा था- चाहे उनके पति अमीर हो लेकिन पैसे उनकी जिंदगी में ज्यादा मायने नहीं रखता।

ये भी पढ़ें...

संजय दत्त की मां ने आखिर रेखा को क्यों कहा था चुड़ैल, जानें पूरी कहानी

क्या वाकई 700Cr की RAMAYAN की सिर्फ 1 खबर सच और बाकी सब अफवाह, Details

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान