टाइगर श्रॉफ ने खरीदा नया घर, हर महीने वसूलेंगे इतना किराया, पहले से है 35 CR के अपार्टमेंट के मालिक

Published : Mar 19, 2024, 11:54 AM IST
tiger shroff buys 7 50 crore property in pune

सार

Tiger Shroff Buys New Property. सामने आ रही खबरों की मानें तो टाइगर श्रॉफ ने पुणे में 1 नया घर खरीदा है। घर खरीदने के साथ ही उन्होंने इसे किराए पर भी दे दिया है। बता दें कि वे फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) के स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने पुणे में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 7.50 करोड़ रुपए है। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि उन्होंने घर खरीदने के साथ ही इसे किराए पर भी दे दिया है। Zapkey की रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने एक बेवरेज कंपनी को 3.50 लाख रुपए हर महीने के किराए पर प्रॉपर्टी रेंट पर दी है।

कब खरीदी टाइगर श्रॉफ ने प्रॉपर्टी

रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने 5 मार्च को एएसएन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से संपत्ति खरीदी और इसके लिए उन्होंने 52.50 लाख रुपए की भारी भरकम स्टांप ड्यूटी अदा की थी। खबरों की मानें तो उनकी प्रॉपर्टी 4,248 वर्ग फुट एरिया में फैली हुई है, जो पुणे के हडपसर एरिया में है। उन्होंने अपनी संपत्ति एक प्राइवेट फर्म को लीज पर दी है। इससे साबित होता है कि कि उन्होंने प्रॉपर्टी रियल एस्टेट निवेश के उद्देश्य से खरीदा है।

मुंबई में 35 करोड़ का अपार्टमेंट

आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ मुंबई में भी एक अपार्टमेंट के मालिक है, जिसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि यह अपार्टमेंट 8 BHK का है, जिसमें टाइगर अपने पेरेंट्स और बहन के साथ रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर की 248 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो 2023 उनके लिए खास नहीं रहा। उनकी फिल्म गणपत बॉक्स ऑपिस पर औंधे मुंह गिरी। अब वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की यह फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

क्या वाकई 700Cr की RAMAYAN की सिर्फ 1 खबर सच और बाकी सब अफवाह, Details

पहली ही फिल्म में बोल्डनेस से गदर मचाने वाली ये हीरोइन आखिर अब है कहां

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक