रणदीप हुड्डा का ऐसा हाल देख चिंता में पड़े लोग, पूछ रहे- क्या हो गया भाई

रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' 22 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में ना केवल रणदीप हुड्डा का लीड रोल है, बल्कि वे इसके डायरेक्टर भी है। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 30 किलो वजन कम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के प्रमोशन में व्यस्त रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन चौंकाने वाला है। तस्वीर में रणदीप काफी दुबले दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले हैरान हैं। रणदीप हुड्डा ने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "काला पानी।" इसके साथ उन्होंने 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर', इसकी रिलीज डेट, बिहाइंड द सीन और Who Killed His Story को हैशटैग किया है। जाहिर है कि रणदीप हुड्डा की यह तस्वीर 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' के उस सीन की शूटिंग के दौरान की है, जिसमें वे वीर सावरकर के काला पानी की सजा वाले लम्हे को जी रहे थे।

रणदीप हुड्डा के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ़ कर रहे लोग

Latest Videos

रणदीप हुड्डा की तस्वीर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर इंटरनेट यूजर्स उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेन्ट बॉक्स में लिखा है, "मानना पड़ेगा भाई...वंदे मातरम्।" एक अन्य यूजर का कमेन्ट है, "इसे कहते हैं एक्टर।" एक यूजर ने लिखा है, "क्या बंदा है। हर एक कैरेक्टर में जान लगा देता है। सबकुछ डबल करके देता है।" एक यूजर ने लिखा है, "कैरेक्टर में जान डालना कोई इनसे सीखे।" एक यूजर का कमेन्ट है, "वाह भाई! साष्टांग दंडवत प्रणाम।"एक यूजर ने मजेदार अंदाज़ में लिखा है, "दोस्तों इसे कहते हैं कैरेक्टर में घुसना। अब ये कहीं से भी बाहर निकल सकते हैं। चाहे वो अंग्रेजों की बड़ी से बड़ी जेल क्यों ना हो। जय वीर सावरकर।" वहीं कुछ इंटरनेट यूजर्स उन्हें लेकर चिंता जा रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "क्या हो गया भाई।" एक यूजर का कमेन्ट है, "नहीं सर नहीं।" एक यूजर ने लिखा है, "बीमार है क्या भाई तू।"

 

 

सावरकर बनने के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया वजन

रणदीप हुड्डा ने 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' में लीड रोल निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 30 किलो वजन कम किया है। रणदीप हुड्डा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और उन्होंने ही इसमें लीड रोल निभाया है। फिल्म में अंकिता लोखंडे अपिंदरदीप सिंह और अमित सियाल जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

कौन है 33 साल की यह एक्ट्रेस, जिसने बढ़ती उम्र के डर से फ्रीज कराए एग्स

दिशा पाटनी की 5 अपकमिंग फ़िल्में, लगा 1650 करोड़ रुपए का दांव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh