
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान गुजरे जमाने के दिग्गज स्टार मिथुन चक्रवर्ती का बेहद सम्मान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्होंने मिथुन के बेटे नमाशी को सेट से बाहर फेंकने की धमकी दे डाली थी। हालांकि, सलमान खान की यह धमकी मजाकिया अंदाज़ में थी। नमाशी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। उन्होंने लहरें रेट्रो से बातचीत में बताया उनके पिता ने जो नाम कमाया है, उसने उन्हें और उनके भाई मिमोह को करियर में आगे बढ़ने में मदद की है। नमाशी ने इस बातचीत में यह खुलासा भी किया कि अमिताभ बच्चन हर दिन उनके पिता का हालचाल पूछते हैं। नमाशी ने सलमान के बारे में बताया कि वे उन्हें और उनके भाई मिमोह को सलाह देते रहते हैं।
जब सलमान खान की ‘सुल्तान’ के सेट पर पहुंचे मिमोह
इसी बातचीत में मिमोह ने सलमान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वे एक बार एक अन्य स्टार किड के साथ सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' के सेट पर गए थे। उनके मुताबिक़, सलमान ने दूसरे स्टार किड से कहा था कि जिस तरह उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, मिमोह को वैसे संघर्ष की जरूरत नहीं है। मिमोह ने यह भी कहा कि सलमान खान हमेशा से समझदार इंसान रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री की अंदर की वर्किंग को बखूबी समझते हैं।
सलमान खान ने नमाशी को दी थी यह धमकी!
बातचीत में आगे नमाशी ने सलमान खान के साथ का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, "सलमान खान राधे की शूटिंग कर रहे थे। मैंने तब 'बैड बॉय' की शूटिंग पूरी की ही और मैं महबूब स्टूडियो में उनसे मिलने पहुंच गया। मैंने जाकर उनके पैर छू लिए और मैं यह ऑन कैमरा कहना चाहता हू। उन्होंने कहा- 'F**k Off' उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, 'मैं तुम्हारी उम्र का ही हूं। मेरे साथ यह बकवास मत करो। अगर तुमने फिर कभी ऐसा किया, खासकर जब दिशा पाटनी यहां बैठी हो तो मैंने तुम्हे सेट से बाहर फिकवा दूंगा।' इसलिए रूल नं. 1, सलमान खान के पैर मत छुओ।"
नमाशी-मिमोह संग खड़े मिथुन चक्रवर्ती के दोस्त
नमाशी ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती के सभी दोस्त उनके और मिमोह के साथ खड़े हैं। फिर चाहे गोविंदा हों, सुनील शेट्टी हो, शाहरुख़ खान हों या फिर जैकी श्रॉफ। बता दें कि मिमोह ने 2008 फिल्म में फिल्म 'जिम्मी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो फ्लॉप रही। उन्हें बाद में 'हॉन्टेड', 'एनिमी', 'मैं मुलायम सिंह यादव' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। वहीं, नमाशी की बात करें तो उन्हें 'इश्केदारियां', 'इंडिया फैशन फैक्ट्री' और 'बैड बॉय' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
और पढ़ें…
100 करोड़+ कमाकर भी फ्लॉप हुईं ये 7 फ़िल्में, इनमें 4 सुपर खान्स की
कौन हैं 'शैतान' की यह एक्ट्रेस, जो वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत से जूझ रही
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।