सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी को दी सेट से बाहर फेंकने की धमकी! वजह कर देगी हैरान

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी 'बैड बॉय' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने और उनके भाई मिमोह ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को इंटरव्यू दिया और फिल्म इंडस्ट्री खासकर सलमान खान से जुड़े अनुभव साझा किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान गुजरे जमाने के दिग्गज स्टार मिथुन चक्रवर्ती का बेहद सम्मान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्होंने मिथुन के बेटे नमाशी को सेट से बाहर फेंकने की धमकी दे डाली थी। हालांकि, सलमान खान की यह धमकी मजाकिया अंदाज़ में थी। नमाशी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। उन्होंने लहरें रेट्रो से बातचीत में बताया उनके पिता ने जो नाम कमाया है, उसने उन्हें और उनके भाई मिमोह को करियर में आगे बढ़ने में मदद की है। नमाशी ने इस बातचीत में यह खुलासा भी किया कि अमिताभ बच्चन हर दिन उनके पिता का हालचाल पूछते हैं। नमाशी ने सलमान के बारे में बताया कि वे उन्हें और उनके भाई मिमोह को सलाह देते रहते हैं।

जब सलमान खान की ‘सुल्तान’ के सेट पर पहुंचे मिमोह

Latest Videos

इसी बातचीत में मिमोह ने सलमान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वे एक बार एक अन्य स्टार किड के साथ सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' के सेट पर गए थे। उनके मुताबिक़, सलमान ने दूसरे स्टार किड से कहा था कि जिस तरह उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, मिमोह को वैसे संघर्ष की जरूरत नहीं है। मिमोह ने यह भी कहा कि सलमान खान हमेशा से समझदार इंसान रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री की अंदर की वर्किंग को बखूबी समझते हैं।

सलमान खान ने नमाशी को दी थी यह धमकी!

बातचीत में आगे नमाशी ने सलमान खान के साथ का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, "सलमान खान राधे की शूटिंग कर रहे थे। मैंने तब 'बैड बॉय' की शूटिंग पूरी की ही और मैं महबूब स्टूडियो में उनसे मिलने पहुंच गया। मैंने जाकर उनके पैर छू लिए और मैं यह ऑन कैमरा कहना चाहता हू। उन्होंने कहा- 'F**k Off' उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, 'मैं तुम्हारी उम्र का ही हूं। मेरे साथ यह बकवास मत करो। अगर तुमने फिर कभी ऐसा किया, खासकर जब दिशा पाटनी यहां बैठी हो तो मैंने तुम्हे सेट से बाहर फिकवा दूंगा।' इसलिए रूल नं. 1, सलमान खान के पैर मत छुओ।"

नमाशी-मिमोह संग खड़े मिथुन चक्रवर्ती के दोस्त

नमाशी ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती के सभी दोस्त उनके और मिमोह के साथ खड़े हैं। फिर चाहे गोविंदा हों, सुनील शेट्टी हो, शाहरुख़ खान हों या फिर जैकी श्रॉफ। बता दें कि मिमोह ने 2008 फिल्म में फिल्म 'जिम्मी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो फ्लॉप रही। उन्हें बाद में 'हॉन्टेड', 'एनिमी', 'मैं मुलायम सिंह यादव' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। वहीं, नमाशी की बात करें तो उन्हें 'इश्केदारियां', 'इंडिया फैशन फैक्ट्री' और 'बैड बॉय' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

और पढ़ें…

100 करोड़+ कमाकर भी फ्लॉप हुईं ये 7 फ़िल्में, इनमें 4 सुपर खान्स की

कौन हैं 'शैतान' की यह एक्ट्रेस, जो वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत से जूझ रही

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025